एक्सप्लोरर
Vivek Oberoi House: फिल्मों में फ्लॉप होकर भी लग्जरी लाइफ जीते हैं विवेक ओबेरॉय, देखिए उनके 14 करोड़ के आलीशान घर की तस्वीरें
Vivek Oberoi Birthday: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय आज यानी 3 सितंबर को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपको एक्टर के मुंबई वाले आलीशान घर की झलक दिखाने जा रहे हैं.....
![Vivek Oberoi Birthday: बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय आज यानी 3 सितंबर को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपको एक्टर के मुंबई वाले आलीशान घर की झलक दिखाने जा रहे हैं.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/645991a7df2dfa7297a54d4ccd8805201693737304344276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक ओबेरॉय के घर की तस्वीरें
1/8
![विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खान कमाल नहीं कर पाई. फिर विवेक को फिल्म ‘साथिया’ मिली. जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी थी. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 12 मिलियन का शानदार कलेक्शन किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf157dafa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खान कमाल नहीं कर पाई. फिर विवेक को फिल्म ‘साथिया’ मिली. जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी थी. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 12 मिलियन का शानदार कलेक्शन किया था.
2/8
![इस फिल्म के बाद विवेक 'ओमकारा', 'शूट आउट एट वडाला' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनके करियर को सही उड़ान नहीं मिल पाई और धीरे-धीरे वो एक्टिंग से दूर हो गए. हालांकि अपने कुछ साल करियर में ही एक्टर ने करोड़ों की कमाई कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18791bb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के बाद विवेक 'ओमकारा', 'शूट आउट एट वडाला' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए, लेकिन उनके करियर को सही उड़ान नहीं मिल पाई और धीरे-धीरे वो एक्टिंग से दूर हो गए. हालांकि अपने कुछ साल करियर में ही एक्टर ने करोड़ों की कमाई कर ली थी.
3/8
![यही वजह है कि आज वो काफी कम एक्टिव होने के बावजूद एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488000769a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यही वजह है कि आज वो काफी कम एक्टिव होने के बावजूद एक लग्जरी लाइफ जीते हैं और मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं. जिसकी तस्वीरें अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.
4/8
![विवेक ओबेरॉय का ये बंगला 2100 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है. जिसकी कीमत 14.25 करोड़ रुपये बताई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b31b16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक ओबेरॉय का ये बंगला 2100 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है. जिसकी कीमत 14.25 करोड़ रुपये बताई जाती है.
5/8
![विवेक ने अपने घर को सुंदर फर्नीचर के अलावा शानदार इंटीरियर से सजाया हुआ. घर में आपको कई जगह पौधे लगे हुए भी नजर आएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd944613.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक ने अपने घर को सुंदर फर्नीचर के अलावा शानदार इंटीरियर से सजाया हुआ. घर में आपको कई जगह पौधे लगे हुए भी नजर आएंगे.
6/8
![ये विवेक का बेडरूम है. जिसमें बहुत ही सोबर कलर का यूज किया गया है. रूम एक किंग साइड बेड है और एक्टर बुक्स पढ़ते नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/032b2cc936860b03048302d991c3498f43a0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये विवेक का बेडरूम है. जिसमें बहुत ही सोबर कलर का यूज किया गया है. रूम एक किंग साइड बेड है और एक्टर बुक्स पढ़ते नजर आ रहे हैं.
7/8
![विवेक के घर का डायनिंग एरिया भी काफी बड़ा है. जहां एक बड़ा डायनिंग टेबल लगाया गया है. जिसके पास कई शोपीस भी रखे हुए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660379ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवेक के घर का डायनिंग एरिया भी काफी बड़ा है. जहां एक बड़ा डायनिंग टेबल लगाया गया है. जिसके पास कई शोपीस भी रखे हुए है.
8/8
![एक्टर के घर में आपको एक बड़ा सा गार्डन भी देखने को मिलेगा. जहां पर उन्होंने फ्रेश एयर के लिए कई तरह के पेड़-पौधे लगा रखे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/18e2999891374a475d0687ca9f989d831372d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर के घर में आपको एक बड़ा सा गार्डन भी देखने को मिलेगा. जहां पर उन्होंने फ्रेश एयर के लिए कई तरह के पेड़-पौधे लगा रखे हैं.
Published at : 03 Sep 2023 04:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)