अमीरी में रणबीर-अल्लू अर्जुन जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ता है ये एक्टर, फ्लॉप करियर के बावजूद खड़ा किया 1200 करोड़ का एंपायर
ये तो सभी जानते हैं कि विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म ‘कंपनी’ थी. इसके बाद वो ‘साथिया’ और ‘ओमकारा’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन फिर सलमान खान संग विवाद में आने के बाद एक्टर का करियर भी डगमगाने लगा. उस दौरान उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई थी. जिसकी वजह से एक्टर ने धीरे-धीरे बॉलीवुड से दूरी बना ली.
विवेक भले ही हिंदी फिल्मों से दूर हो गए. लेकिन उन्होंने तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करना जारी रखा. इसके साथ ही एक्टर ने एक ऐसा बिजनेस शुरू किया. जिसकी वजह से आज उनका नाम बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ 1200 करोड़ की है. वहीं अमीरी के मामले में उन्होंने रणबीर कपूर (350 करोड़) और अल्लू अर्जुन (340 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर विवेक ओबेरॉय किस चीज से इतना पैसा कमा रहे हैं. तो बता दें कि उनकी कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नामक एक रियल एस्टेट कंपनी है. इसके अलावा एक्टर की एक मेगा एंटरटेनमेंट नामक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है.
इनके अलावा विवेक ओबेरॉय ने कई स्टार्टअप्स में एंजेल निवेशक भी किया हुआ है. इन सब चीजों से ही एक्टर की मोटी कमाई होती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय आखिरी बार रोहित शेट्टी की धाकड़ फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी भी अहम रोल में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -