10 साल की उम्र में पिता ने बना दिया था सेल्समैन, बेचता था परफ्यूम, फ्लॉप हुआ तो खोल दी अपनी कंपनी, आज अरबपति है ये एक्टर
दरअसल ये एक्टर कोई और नहीं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे और एक्टर विवेक ओबेरॉय हैं. विवेक ओबेरॉय 2000 के दशक की शुरुआत में अभिनेता बन गए थे. उनकी कंपनी, साथिया जैसे कई फिल्में हिट भी रही थीं लेकिन फिर उनकी फिल्में नहीं चली और वे फ्लॉप हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था तो विवेक ने बिजनेस मे हाथ आजमाया और वे सफल हुए. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने खुलासा किया कि उनके पिता ने उन्हें 10 साल की उम्र में ही बिजनेसमैन बना दिया था.
विवेक ने खुलासा किया कि एक एक्टर के रूप में ट्रेनिंग शुरू करने से पहले ही उनके पिता ने उन्हें एक एंटरप्रेन्योर बनने के लिए ट्रेंड किया था.
विवेक ने कहा कि जब वह स्कूल में थे, तो हर समर वेकेशन में उनके पिता कुछ न कुछ सामान लाते थे और विवेक को अपने स्किल का इस्तेमाल करते उसे बेचने के लिए प्रोत्साहित करते थे.
. दरअसल आजतक को दिए इंटरव्यू में विवेक ने बताया, “जिस दिन स्कूल ख़त्म होता, अगले दिन मेरे पिता कुछ प्रॉडक्ट लाते. यह इलेक्ट्रॉनिक्स, परफ्यूम,कई तरह की चीजें हो सकती हैं. वह कहते कि यह कुल माल 2ooo रुपये का है. आप इसमें से कितना निकाल सकते हैं? अगर मैंने 1000 रुपये का माल लिया, तो उसके ऊपर जो कुछ भी मैंने बनाया वह मेरा होगा, और मैं 1000 रुपये अपने पिता को वापस कर दूंगा. मैं उस समय 10 साल का था.''
विवेक ओबेरॉय ने कहा कि उन्होंने उस उम्र से ही अकाउंट मेंटेन करना सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने आगे कहा, “अगर आप अपनी साइकिल पर बेचने जाते हैं, तो आप कितने पैसे बचाते हैं? अगर आप ऑटो लेते हैं तो कितना खर्च करते हैं? इसलिए मेरे पास इसके लिए एक डिसिप्लिन था और वह हर साल बढ़ता रहता था. जब तक मैं 15-16 साल का नहीं हो गया, मेरे पिता मुझसे हर साल ऐसा करवाते थे.'
विवेक ने कहा कि उनकी उम्र के बच्चे आमतौर पर अपना सारा समय खेलने में बिताते हैं लेकिन उन्होंने पैसा कमाना सीखा और यह सब कैरेक्टर बिल्डिंग मेरे पिता की वजह से हुआ.
उन्होंने आगे कहा, 15 साल की उम्र से मैंने अपने पिता से आशीर्वाद के अलावा कभी कुछ नहीं लिया.
विवेक ओबेरॉय आज कई कंपनियों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी एक अरब 10 करोड़ रुपये है.
वहीं विवेक के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर फिलहाल फिल्मों में नहीं लेकि वेबसीरीज में नजर आ रहे हैं.हाल ही में विवेक को शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोहित शेट्टी निर्देशित इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -