Bollywood Stars Career Destroyed: विवेक ओबेरॉय से अर्जुन कपूर तक बर्बाद हुआ इन सितारों का करियर, सलमान संग पंगा पड़ा भारी !
कहा जाता है कि बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान जिनपर मेहरबान हो जाएं, उसकी किस्मत बदल सकते हैं और खफा हो जाएं तो उसे बर्बाद भी कर सकते हैं. बॉलीवुड में सलमान ने कई लोगों का करियर बनाया है. हालांकि, उन्हें सोशल मीडिया पर कई सितारों का करियर बर्बाद करने के लिए कसूरवार भी ठहराया जाता है. चलिए बताते हैं आपको उन सितारों के नाम..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवेक ओबेरॉय- विवेक और सलमान की दुश्मनी कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को डेट करने के दौरान विवेक ओबेरॉय ने सलमान पर कई बड़े आरोप लगाए थे, जिसके बाद विवेक हमेशा के लिए सलमान की आंखों में गड़ गए. ऐसे में मानों विवेक के पास काम आना ही बंद हो गया. वह कुछ फिल्मों में नज़र तो आए लेकिन उनका दबदबा इंडस्ट्री में कुछ खास नहीं देखने मिला.
अर्जुन कपूर- सलमान खान की भाभी मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद अर्जुन कपूर का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. उनके फिल्मी करियर से तो हर कोई वाकिफ ही है. हाल ही में आई उनकी एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही.
जॉन अब्राहम- साल 2006 में जॉन और सलमान खान के बीच एक कॉन्सर्ट के दौरान बहस हो गई थी. बाद में जॉन को फिल्म 'बाबुल' से हटा दिया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन को हटवाने के पीछे सलमान का हाथ था.
रणबीर कपूर- एक वक्त पर सलमान खान कैटरीना कैफ पर भी जान छिड़कते थे. तभी फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के दौरान एक्ट्रेस की नजदीकियां रणबीर कपूर से बढ़ने लगीं और यह बात दबंग खान को कतई पसंद नहीं आई. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने रणबीर के रास्ते में कई कांटे बिछाए हैं. हाल ही में रणबीर ने 4 सालों बाद फिल्म शमशेरा से पर्दे पर वापसी की थी, जो सफल नहीं हुई. अब उनकी आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र से लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अरिजीत सिंह- अरिजीत सिंह और सलमान खान की कहासुनी से तो हर कोई वाकिफ होगा. इनके बीच विवाद तब बढ़ा जब सिंगर ने सलमान को लेकर कहा था कि उन्होंने जबरदस्ती अपनी फिल्म से उनका गाना हटवाया है. बस इसी के बाद सलमान की फिल्मों में सिंगर का कोई गाना दोबारा सुनने नहीं मिला.
ऐश्वर्या राय- सलमान खान और ऐश्वर्या राय किसी जमाने में रिलेशनशिप में थे. हालांकि, ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या ने मीडिया में सलमान के खिलाफ आवाज उठाई थी. इस वाकये के कारण कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने ऐश के साथ काम करने से इंकार कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -