एक्सप्लोरर
Anusha Dandekar Birthday: करण कुंद्रा संग अफेयर-ब्रेकअप... काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं अनुषा दांडेकर
काबिलियत में उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन उनकी चर्चा ब्रेकअप और लिंकअप को लेकर ज्यादा होती है. बात हो रही है मशहूर वीजे, मॉडल और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर की, जो आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.
![काबिलियत में उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन उनकी चर्चा ब्रेकअप और लिंकअप को लेकर ज्यादा होती है. बात हो रही है मशहूर वीजे, मॉडल और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर की, जो आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/71233c468f36faf50647ece60f39ff971673186362820398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा दांडेकर (Image Credit: @vjanusha Instagram)
1/4
![अनुषा उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनका जन्म भले ही विदेश में हुआ, लेकिन उनकी काबिलियत की चमक भारत में ही बिखरी. दरअसल, अनुषा का जन्म 9 जनवरी 1982 को सूडान के खारतूम में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/2e510c1a81a3fe04df061c2fd851e8db5f3b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनका जन्म भले ही विदेश में हुआ, लेकिन उनकी काबिलियत की चमक भारत में ही बिखरी. दरअसल, अनुषा का जन्म 9 जनवरी 1982 को सूडान के खारतूम में रहने वाले एक मराठी परिवार में हुआ था.
2/4
![अनुषा अपना करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनाना चाहती थीं. इसके चलते 2002 में मुंबई शिफ्ट हो गईं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के एंकर के रूप में की थी. 2014 में उन्होंने एक्ट्रेस लीजा हेडन के साथ 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' शो होस्ट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/ed217036f94804df76df136aa0bde532d1515.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा अपना करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनाना चाहती थीं. इसके चलते 2002 में मुंबई शिफ्ट हो गईं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के एंकर के रूप में की थी. 2014 में उन्होंने एक्ट्रेस लीजा हेडन के साथ 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' शो होस्ट किया.
3/4
![अनुषा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2003 में उन्होंने 'मुंबई मैटिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 'विरुद्ध', 'एंथनी कौन है?', 'हैलो', 'सिटी ऑफ गोल्ड', 'देल्ही बेली' और 'भावेश जोशी' आदि फिल्मों में नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/4c6b14aa56bb9f36b48335e1c4afe675fc4db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. 2003 में उन्होंने 'मुंबई मैटिनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद 'विरुद्ध', 'एंथनी कौन है?', 'हैलो', 'सिटी ऑफ गोल्ड', 'देल्ही बेली' और 'भावेश जोशी' आदि फिल्मों में नजर आईं.
4/4
![अनुषा मशहूर मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन और फरहान अख्तर की साली हैं. अनुषा टीवी अभिनेता करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं. दरअसल, दोनों कई साल तक रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए. बाद में अनुषा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/3b77d37857eedb16d6b92fdc11e00db17149a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुषा मशहूर मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन और फरहान अख्तर की साली हैं. अनुषा टीवी अभिनेता करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं. दरअसल, दोनों कई साल तक रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए. बाद में अनुषा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया था.
Published at : 09 Jan 2023 07:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)