Kareena Kapoor से इस्लाम कुबूल करवाना चाहते थे सैफ अली ख़ान? कहा था-'धर्म के साथ यही दिक्कत है...'
12 साल बाद भी सैफ अली खान और करीना कपूर के रिश्ते के बीच वही स्पार्क है. वैसे ये बात तो सभी जानते हैं कि करीना कपूर, सैफ की दूसरी पत्नी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता सिंह से तलाक लेने के 9 साल बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की थी. करीना सैफ के प्यार में इस कदर पागल थीं कि वो घर तक छोड़ने को तैयार थीं.
उस ज़माने में जब करीना ने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी तो काफी विवाद हुआ था.लोगों ने इसे लव जिहाद तक का नाम दे दिया था.
एक इंटरव्यू सैफ अली खान से ये तक पूछ लिया था कि क्या करीना से शादी करने के लिए उन्होंने एक्ट्रेस का धर्म परिवर्तन करवाकर इस्लाम कुबूल करवाया है? इस सवाल का एक्टर ने बड़े बिंदास तरीके से जवाब दिया था.
मेल टुडे से बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने करीना का धर्म नहीं बदलवाया है. बल्कि वो तो इस चीज़ को नहीं मानते कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं उससे शादी करने के लिए उसका धर्म बदलवाएं.
इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, 'मैं कभी नहीं चाहूंगा कि वह (करीना) अपना धर्म बदले. वास्तव में धर्म के साथ यही दिक्कत है....कि इसके बदलाव की उम्मीद की जाती है. मैं इस पर विश्वास नहीं करता.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -