Throwback Bollywood: सेट पर एक दिग्गज अभिनेत्री ने मारा था प्रेम चोपड़ा को जोरदार तमाचा, इस बात का लिया था बदला
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के उम्दा एक्टर प्रेम चोपड़ा की. जिन्होंने हर फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया और विलेन बनकर भी दर्शकों के दिलों पर खास जगह बनाई. बहुत लोग जानते हैं कि फिल्मों में ज्यादात्तर नेगेटिव रोल निभाने वाले प्रेम चोपड़ा रियल लाइफ में काफी सीधे इंसान थे. बावजूद इसके एक एक्ट्रेस ने सेट पर उनको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. चलिए जानते हैं क्यों.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये वाक्या उस दौरान का है जब एक्टर एक बार एक एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती करने वाला सीन शूट कर रहे थे. इस दौरान प्रेम को एक्ट्रेस को पीछे पकड़कर बाहों में उठाना था. लेकिन कई बार शूट करने के बावजूद ये सीन ठीक से नहीं हो पा रहा था.
ऐसे में प्रेम के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस की बाजू में चोट भी आ गई थी और इस बात से वो इस कदर गुस्सा हो गई कि शूटिंग बीच में छोड़कर ही चली गईं. फिर अगले दिन इस सीन के बाद दोनों के बीच एक और सीन शूट होना था. जिसमें एक्ट्रेस को प्रेम चोपड़ा को थप्पड़ मारना था.
ऐसे में जब सीन की शूटिंग की जा रही थी तो एक्ट्रेस ने प्रेम चोपड़ा को बिना सोचे-समझे कसकर थप्पड़ मार दिया. जिसकी गूंज पूरे सेट पर सुनाई दी. एक्ट्रेस की इस बात से प्रेम चोपड़ा के साथ सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे.
वहीं जब एक्ट्रेस ने प्रेम को थप्पड़ मारा था तो एक्टर ने इसकी शिकायत फिल्म के डायरेक्टर से तो उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस ने उनके बर्ताव का बदला लेने के लिए उनको जोर से थप्पड़ मारा था. ये सब सुनकर प्रेम चोपड़ा काफी हैरान हो गए थे.
कहा जाता है कि उस एक्ट्रेस का नाम सायरा बानो था. जिन्होंने प्रेम से बदला लेने के लिए उनको शूटिंग के बहाने सच में थप्पड़ मार था. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये कहना थोड़ा मुश्किल है. …………………………………………………………………………………………………………………………………………………………
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -