एक्सप्लोरर
जब अमरीश पुरी ने गुस्से से तिलमिलाकर भरे सेट पर लगा दी आमिर खान को फटकार....फिर एक्टर ने जो किया, जानकर रह जाएंगे दंग
Bollywood News: स्टार्स के ब्रेकअप और लव लाइफ के आपने अभी तक कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको हिंदी नेमा के दो दिग्गजों का वो किस्सा बता रहे हैं. जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. जानिए कौन हैं ये.
![Bollywood News: स्टार्स के ब्रेकअप और लव लाइफ के आपने अभी तक कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको हिंदी नेमा के दो दिग्गजों का वो किस्सा बता रहे हैं. जिसे जान आप दंग रह जाएंगे. जानिए कौन हैं ये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/1ef2a0c615db6d6b52227d45cd3e27481710688987550276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी कई अच्छी फिल्मों के साथ अपनी पहचान साबित कर चुके हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान एक वक्त में एक फिल्म पर फोकस करने वाले एक्टर हैं और उन्होंने बॉलीवुड को कई बंपर हिट फिल्में दी हैं. आमिर उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिनके साथ हर एक्टर काम करना चाहेगा लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिन्होंने मौका और डिमांड दोनों के बावजूद कभी आमिर खान के साथ काम नहीं किया. बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार रहे अमरीश पुरी की. आखिर क्यों उन्होंने कभी आमिर के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की, क्या थी वजह आपको बताएंगे.
1/6
![जैसे आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है वैसे ही अमरीश पुरी भी अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते रहे. अमरीश पुरी ने जिस भी किरदार को स्क्रीन पर निभाया वो उसी में रम गए. खासकर विलेन्स के किरदार में हमेशा अमरीश पुरी का काम बेहद उम्दा रहा है. शायद यही वजह है कि निधन के इतने लंबे वक्त के बावजूद आज भी वो फैन्स में जिंदा हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/3bf0dd3caa963c7caab316271b1058ab26f3d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैसे आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है वैसे ही अमरीश पुरी भी अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार आवाज के लिए जाने जाते रहे. अमरीश पुरी ने जिस भी किरदार को स्क्रीन पर निभाया वो उसी में रम गए. खासकर विलेन्स के किरदार में हमेशा अमरीश पुरी का काम बेहद उम्दा रहा है. शायद यही वजह है कि निधन के इतने लंबे वक्त के बावजूद आज भी वो फैन्स में जिंदा हैं.
2/6
![आमिर खान और अमरीश पुरी कभी एकसाथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए. इसकी भी एक खास वजह है कि आखिर क्यों दोनों स्टार्स हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाए रहे. इसे लेकर जो वजह है उसकी शुरुआत अस्सी के दशक में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9813c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान और अमरीश पुरी कभी एकसाथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए. इसकी भी एक खास वजह है कि आखिर क्यों दोनों स्टार्स हमेशा एक दूसरे से दूरी बनाए रहे. इसे लेकर जो वजह है उसकी शुरुआत अस्सी के दशक में हुई थी.
3/6
![दरअसल साल 1985 में आमिर खान अपने चाचा नासिर खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. इस फिल्म में संजीव कुमार, जया प्रदा और अमरीश पुरी जैसे सितारे काम कर रहे थे और आमिर उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सीखने की कोशिश कर रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579042d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल साल 1985 में आमिर खान अपने चाचा नासिर खान की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. इस फिल्म में संजीव कुमार, जया प्रदा और अमरीश पुरी जैसे सितारे काम कर रहे थे और आमिर उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सीखने की कोशिश कर रहे थे.
4/6
![इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अजीबोगरीब किस्सा हुआ. दरअसल अमरीश पुरी जब अपना शॉट दे रहे थे तो आमिर खान बार बार उन्हें बीच में टोक रहे थे. ये बात अमरीश पुरी को बिल्कुल पसंद नहीं आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800432d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक अजीबोगरीब किस्सा हुआ. दरअसल अमरीश पुरी जब अपना शॉट दे रहे थे तो आमिर खान बार बार उन्हें बीच में टोक रहे थे. ये बात अमरीश पुरी को बिल्कुल पसंद नहीं आई.
5/6
![फिर बार-बार आमिर खान के टोकने की वजह से अमरीश पुरी का पारा हाई हो गया और उन्होंने सेट पर ही सबके सामने आमिर खान को जमकर डांट लगा दी और सेट छोड़कर चले गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/db8e74df8d74f3efdd249a3fd3a466dad6cd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर बार-बार आमिर खान के टोकने की वजह से अमरीश पुरी का पारा हाई हो गया और उन्होंने सेट पर ही सबके सामने आमिर खान को जमकर डांट लगा दी और सेट छोड़कर चले गए.
6/6
![खास बात ये कि इस घटना के बाद आमिर खान ने अमरीश पुरी से वापस माफी नहीं मांगी और ना ही फिर कभी अमरीश पुरी से बात की. इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच एक अनकही दूरी आ गई और दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/3962e39925f070cfbba6b535fe9098da02493.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये कि इस घटना के बाद आमिर खान ने अमरीश पुरी से वापस माफी नहीं मांगी और ना ही फिर कभी अमरीश पुरी से बात की. इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच एक अनकही दूरी आ गई और दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया.
Published at : 17 Mar 2024 09:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion