जब Salman Khan को सलाह देना Anurag Kashyap को पड़ा था भारी, एक झटके में फिल्म से कर दिए गए थे बाहर
दरअसल यूट्यूबर समदिश के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि सलमान की फिल्म तेरे नाम को पहले वो डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन उन्होंने सलमान को एक सलाह दी थी जो उनपर भारी पड़ गई थी. इसके बाद उन्हें इस फिल्म से ही बाहर कर दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि मैंने फिल्म में सलमान को लेकर सलाह दी थी कि वो अपनी छाती के बालों को बड़ा कर लें. लेकिन इसके बाद मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
अनुराग कश्यप ने बताया कि पहले वो इस फिल्म में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन फिर सलमान खान के साथ हुआ ये वाक्या उनपर भारी पड़ गया.
अनुराग ने बताया कि इस फिल्म में कई चीजों को लेकर उनके और फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान खान के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज आ गए थे. जिसके बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था.
अनुराग कश्यप के इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद इस फिल्म को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म बंपर हिट भी साबित हुई थी.
इस फिल्म को करीब दस करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था और फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की बंपर कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.
सलमान खान को भी इस फिल्म से एक नई पहचान हासिल हुई थी. फिल्म में उन्होंने राधे का रोल निभाया था. जो आज भी फैंस का फेवरेट बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -