जब शराब के नशे में चूर महेश भट्ट को घर छोड़ने गए थे अरबाज और सलमान, फिर जो हुआ सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
दरअसल महेश भट्ट का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनकी लाइफ में एक दौर ऐसा भी रहा है. जब उन्हें शराब की बुरी लत लग गई थी. ऐसे में एक बार शराब के नशे में चूर महेश भट्ट को सलमान खान और अरबाज खान उनके घर तक पहुंचाने गए थे. चलिए जानते हैं क्या पूरा किस्सा......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बात का खुलासा तब हुआ था जब शो द इन्विंसिबल में अरबाज खान ने महेश भट्ट का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान दोनों ने इस किस्से पर बात की थी. अरबाज खान ने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि किस तरह वो और सलमान खान एक बार महेश भट्ट को घर छोड़ने गए थे.
अरबाज खान महेश भटट् से कहते हैं, आप बहुत नशे में थे, तब मेरे पिता चाहते थे कि आपको आपके घर तक सही से पहुंचा दिया जाए. जिसके बाद हमने एक टैक्सी की और आपके घर के लिए निकल गए. लेकिन तभी हमे ये एहसास हुआ कि हम ये भूल गए कि आप कहां रहते हो.
अरबाज ने आगे कहा कि, वो पल हमारे लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरा था, लेकिन हमे हंसी भी बहुत आ रही थी. फिर किसी तरह हम आपका घर ढूंढा और आपको वहां छोड़कर आए.
जिसके बाद महेश भट्ट ने ये भी बताया कि, एक बार शराब के नशे में इतना चूर हो गया कि रोड पर ही सो गया था. फिर जब सुबह घर पहुंचा और मैंने मेरी बेटी शाहीन को गोद में लिया और उसने मुझसे मुंह फेर लिया. इसके बाद मैंने ठान लिया कि मैं शराब को कभी हाथ नहीं लगाया.
बता दें कि महेश भट्ट ने दो शादियां की है. पहली पत्नी से उनके बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हैं. वहीं दूसरी पत्नी सोनी राजदान से उनकी दो बेटियां शाहीन और आलिया भटट् हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -