पैर छूने की आदत इस एक्टर के लिए बनी थी मुसीबत, सेट से धक्के मारकर निकाला गया था बाहर, आज हैं इंडस्ट्री का बड़ा नाम
आशुतोष राणा ने अपने दो दशक लंबे करियर में हर तरह के किरदार में अपनी एक्टिंग को साबित किया है. वहीं आशुतोष राणा एक अच्छे कवि भी हैं और भारतीय संस्कारों के पक्षधर भी हैं. उनकी भाषा पर पकड़ का हर कोई कायल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल आशुतोष राणा एनएसडी से कोर्स पूरा करने के बाद काम की तलाश में संघर्ष कर रहे थे तो इस दौरान वो महेश भट्ट के भी संपर्क में आए.
कहा जाता है कि एक बार महेश भट्ट ने आशुतोष राणा को इसलिए शूटिंग के सेट्स से बाहर कर दिया था क्योंकि वो बार-बार उनके पैर छूते थे.
महेश भट्ट ना सिर्फ आशुतोष पर बेहद गुस्सा थे बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर्स की भी क्लास लगा दी. महेश भट्ट ने उनसे पूछा कि कैसे तुम लोगों ने एक ऐसे इन्सान को मेरे शूटिंग सेट्स पर घुसने की परमिशन दी.
हालांकि आशुतोष राणा का ये अंदाज आज भी नहीं बदला है. हालांकि बाद में इसे लेकर एक बार महेश भट्ट ने उनसे पूछ ही लिया कि आखिर तुम ये क्यों करते हो, मुझे इस चीज से नफरत है.
इसके बाद आशुतोष राणा ने उन्हें जवाब दिया कि, ‘ये मेरे संस्कारों में है और मैं इसे किसी सूरत में नहीं छोड़ सकता.’
आशुतोष राणा का ये जवाब महेश भट्ट के मन को छू गया और उन्होंने आशुतोष को अपने गले से लगा लिया था. इसके बाद महेश भट्ट ने आशुतोष को अपने सीरियल स्वाभिमान में विलेन के रोल में कास्ट किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -