कोई बना गैंगस्टर तो कोई डकैत, वो मौके जब नेगिटव किरदार में नज़र आए बॉलीवुड हीरो
भारी भरकम एक्शन वाली फिल्में देखना दर्शकों को काफी पसदं हैं. वहीं ये एक्शन और भी तब बढ़ जाता है जब हीरो के सामने एक खतरनाक विलेन हो. हालांकि, अब बॉलीवुड हीरो भी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाने लगे हैं, और विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. हम आपको आज कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म में अक्षय एक खतरनाक गैंगस्टर के किरदार में दिखे.
संजय दत्त (Sanjay Dutt) तो वैसे अपने खलनायक की भूमिका के लिए काफी पहले से ही मशहूर हैं. हालांकि हालिया रिलीज़ फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) में वो बिल्कुल एक अलग अंदाज़ में दिखे. उन्होंने इस फिल्म में अधीरा का किरदार मिभाया जो काफी खूंखार था.
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नेगेटिव रोल में दिखीं. इस फिल्म में उन्होंने एक माफिया क्वीन का रोल अदा किया.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का लोग काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में हर बार से बिल्कुल अलग वो डकैत के किरदार में दिखेंगे.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी जल्द ही एक नेगेटिव भूमिका में दिखने वाले हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) में एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नज़र आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -