जब Deepika Padukone ने अमिताभ बच्चन पर खाना चुराने का लगाया था इल्जाम, बॉलीवुड के शहंशाह ने ये दिया था जवाब
अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पीकू' में साथ में स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में दोनों ने बाप-बेटी का रोल प्ले किया था. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑफस्क्रीन भी ये जोड़ी किसी रियल पिता-बेटी से कम नहीं है. दोनों की मस्ती ऑफ स्क्रीन भी जारी रहती थी. एक बात तो दीपिका ने अमिताभ पर खाना चुराने तक का आरोप लगा दिया था.
दरअसल हुआ यूं था, एक बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका ने उनके पास ही बैठे अमिताभ के बारे में बताते हुए कहा था कि सेट पर बिग बी उनका खाना चुराते थे. एक बार तो अमिताभ ने ऐसे रिएक्ट किया जैसे उन्होंने दीपिका की बातों को सुना ही नहीं.
फिर बाद में उन्होंने दीपिका से ये बात फिर दोहराने के लिए कहा. तो दीपिका ने जब फिर ये बात कही तो बिग बी ने काफी मजेदार रिएक्शन दिया.
बिग बी ने बताया कि जहां आम लोग दिन में तीन बार या तीन घंटे के अंतराल में खाना खाते हैं वहीं दीपिका हर 3 मिनट में खाना खाती हैं.
मजाकिया अंदाज में बताते हुए बिग बी बोले कि उन्हें आश्चर्य होता है कि इतना खाने के बाद भी दीपिका इतनी दुबली कैसे हैं.
इसके बाद अमिताभ ने दीपिका को खड़े होने के लिए भी कहा और अपनी चिंता दिखाने के लिए उनका हाथ उठाने की कोशिश की जिससे दीपिका संकोच में आ गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -