एक्सप्लोरर
इस हीरो को बचाने के लिए के लिए असली गुंडों से भिड़ गए थे धर्मेंद्र, एक्टर के लिए करते थे ये काम
Govinda Fight Kissa:बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
![Govinda Fight Kissa:बॉलीवुड के हीरो नंबर वन यानि गोविंदा ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/fa937012c2b30eaa864da50c6a0d2db21732281660525276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा ना सिर्फ बॉलीवुड के जानेमाने स्टार हैं. ऐसे में हाल ही में उनके साथ हादसा हुआ तो देशभर में उनके फैन्स ने दुआएं मांगीं. गोविंदा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो उनकी शुरुआत धीमी रही लेकिन धीरे ही सही उन्होंने रफ्तार पकड़ी और अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. हालांकि जब न्यूकमर गोविंदा को कामयाबी मिलने लगी तो कुछ गलत लोगों ने गोविंदा का फायदा उठाने के लिए उन्हें परेशान करने की कोशिश की. इस दौर में गोविंदा की मदद के लिए आगे आए थे सुपरस्टार धर्मेंद्र. क्या है ये किस्सा आज आपको बताएंगे.
1/7
![दरअसल अस्सी के दशक में जब गोविंदा अपना करियर पटरी पर ला रहे थे तो उनके सामने कई स्टार्स चुनौती बनकर खड़े थे. हालांकि गोविंदा ने अपने शानदार एक्टिंग, दमदार डांस और चार्म से फैन्स का मन जीता और एक के बाद एक बंपर हिट देना शुरू कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/4f84f02beb6427bc9a6d8d09d2376746b8072.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अस्सी के दशक में जब गोविंदा अपना करियर पटरी पर ला रहे थे तो उनके सामने कई स्टार्स चुनौती बनकर खड़े थे. हालांकि गोविंदा ने अपने शानदार एक्टिंग, दमदार डांस और चार्म से फैन्स का मन जीता और एक के बाद एक बंपर हिट देना शुरू कर दिया.
2/7
![गोविंदा की कामयाबी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने एक दिन के अंदर 49 फिल्में साइन की थीं. गोविंदा का सिक्का चलने लगा था और प्रोड्यूसर उनपर पैसा लुटाने को तैयार थे. गोविंदा तो इस कामयाबी से खुश थे लेकिन कुछ लोग उनकी इस सफलता से जलने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/18e2999891374a475d0687ca9f989d8338450.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा की कामयाबी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने एक दिन के अंदर 49 फिल्में साइन की थीं. गोविंदा का सिक्का चलने लगा था और प्रोड्यूसर उनपर पैसा लुटाने को तैयार थे. गोविंदा तो इस कामयाबी से खुश थे लेकिन कुछ लोग उनकी इस सफलता से जलने लगे थे.
3/7
![दरअसल कुछ गुंडा एलीमेंट्स ने गोविंदा की कामयाबी देखकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था. गोविंदा बॉलीवुड में नए थे और पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे तो इस हरकत से वो परेशान हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/96ebe394549546a50a2a09c24e9abcef92605.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कुछ गुंडा एलीमेंट्स ने गोविंदा की कामयाबी देखकर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया था. गोविंदा बॉलीवुड में नए थे और पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे तो इस हरकत से वो परेशान हो गए थे.
4/7
![अब जब ये सब उस दौर में बड़े स्टार बन चुके धर्मेंद्र ने सुना तो बिना कुछ सोचे समझे गोविंदा की मदद का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र ने गोविंदा को ना सिर्फ पूरा सपोर्ट दिया बल्कि साफ कह दिया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b94e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब जब ये सब उस दौर में बड़े स्टार बन चुके धर्मेंद्र ने सुना तो बिना कुछ सोचे समझे गोविंदा की मदद का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र ने गोविंदा को ना सिर्फ पूरा सपोर्ट दिया बल्कि साफ कह दिया कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
5/7
![दरअसल उस दौर में धर्मेंद्र ना सिर्फ बॉलीवुड के बड़े स्टार थे बल्कि उनकी बात बॉलीवुड से भी बाहर कोई नहीं टालता था. धर्मेंद्र के इस रसूख और इज्जत की वजह से वो लोग गोविंदा से अपने कदम पीछे खींच गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/69a0d5c96ffbb928cb4e02971fec096e5cffa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल उस दौर में धर्मेंद्र ना सिर्फ बॉलीवुड के बड़े स्टार थे बल्कि उनकी बात बॉलीवुड से भी बाहर कोई नहीं टालता था. धर्मेंद्र के इस रसूख और इज्जत की वजह से वो लोग गोविंदा से अपने कदम पीछे खींच गए थे.
6/7
![इसके बाद से ना सिर्फ गोविंदा धर्मेंद्र को बेहद मानते हैं बल्कि आज भी उनकी बेहद इज्जत करते हैं. गोविंदा और देओल फैमिली के बीच अस्सी के दशक में शुरू हुआ वो रिश्ता आज भी बेहद मजबूत है. जब गोविंदा ने अपनी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च किया था तो धर्मेंद्र ने बेझिझक उस फिल्म में किरदार निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566085e69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद से ना सिर्फ गोविंदा धर्मेंद्र को बेहद मानते हैं बल्कि आज भी उनकी बेहद इज्जत करते हैं. गोविंदा और देओल फैमिली के बीच अस्सी के दशक में शुरू हुआ वो रिश्ता आज भी बेहद मजबूत है. जब गोविंदा ने अपनी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च किया था तो धर्मेंद्र ने बेझिझक उस फिल्म में किरदार निभाया था.
7/7
![बता दें कि गोविंदा पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन टीवी रिएलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd95f3e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि गोविंदा पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन टीवी रिएलिटी शोज में बतौर गेस्ट नजर आते रहते हैं.
Published at : 22 Nov 2024 07:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)