सुनीता आहूजा से सगाई के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे गोविंदा, रोज़ होते थे झगड़े और एक दिन...
सगाई से लेकर शादीशुदा होने के बाद गोविंदा का दिल दूसरी एक्ट्रेसेज़ पर आया. इस वजह से गोविंदा और सुनीता के बीच खूब झगड़े हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार तो बात इतनी बढ़ गई थी कि गोविंदा ने सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी.इस बात का खुलासा खुद एक्टर स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कर चुके हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन एक्ट्रेस थी जिसके नजदीक गोविंद चले गए थे और ये बात उस वक्त उनकी मंगेतर रहीं सुनीता को बिल्कुल रास नहीं आई थी.
वो एक्ट्रेस थीं नीमल कोठारी, जो आज समीर सोनी की पत्नी हैं. गोविंदा और नीलम की जोड़ी 90s की हिट जोड़ी में से एक रही है. साथ फिल्में करते-करते गोविंदा और नीलम की दोस्ती गहरी हो गई और ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी. जो सुनीता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हुई.
सुनीता को नीलम से जलन होने लगी थी और इस वजह से दोनों के आए दिन झगड़े हुआ करते थे. इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था, 'जब में बिजी हो गया तो मेरे और सुनीता के रिश्ते में बदलाव आने लगा.सुनीता जेलस और इन्सिक्योर होने लगी और मैं कुछ नहीं कर पा रही थी.'
'हमारे बीच लगातार झगड़े हो रहे थे. एक दिन झगड़े में सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ और मैंने उससे वहां से चले जाने को कहा और अपनी सगाई तोड़ दी.अगर पांच दिन बाद सुनीता ने मुझे फोन नहीं किया होता और मुझसे फिर से बात नहीं की होती, तो शायद मैं नीलम से शादी कर चुका होता.
इंटरव्यू में गोविंदा ने ये कन्फेस किया था वो सुनीता को नीलम की तरह बनने के लिए बोलते थे. एक्टर ने कहा, 'मैं सबसे नीलमक की तारीफ करता था. सुनीता के सामने भी मैं सुनीता से कहता था कि वो बदलकर नीलम की तरह हो जाए.हालांकि उसने मुझसे कहा कि मैं जैसी हूं तुमने मुझसे वैसे ही प्यार किया है मुझे बदलने की कोशिश मत करो'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -