‘तू हीरो क्यों नहीं बनता’, जब लाइटमैन को देखकर गोविंदा ने कही थी ये बात, जानें दिलचस्प किस्सा

अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि वो लाइटमैन कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार थे. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही अनुपम खेर शो में किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अक्षय कुमार ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि, उस दौरान वो फोटोग्राफर जय सेठ के साथ काम किया करते थे. तभी उन्होंने लाइट मैन के तौर पर गोविंदा, जैकी श्रॉफ, संगीता बिजलानी और रेखा जैसे कई सेलिब्रिटी का फोटोशूट करवाया था.

एक्टर ने बताया कि, जब एक बार मैं गोविंदा जी का फोटोशूट करवा रहा था, तो उनका ध्यान मुझपर गया और वो मेरे पास आए. इसके बाद उन्होंने मुझे बोला कि, 'ओए...चिकना है तू, हीरो क्यों नहीं बनता तू?
अक्षय ने आगे कहा कि, जैसे ही गोविंदा जी ने मुझे ये कहा तो मैंने उनसे कहा कि, मैंने सर क्या मजाक कर रहे हो. फिर उन्होंने दोबारा बोला - हीरो बन हीरो.’
बता दें कि अक्षय कुमार ने गोविंदा की बात को तो मजाक में टाल दिया. लेकिन आगे चलकर जब लोग उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह देने लगे, तो उनमें एक्टिंग का कीड़ा जागा और फिर उन्हें ‘आज’ नाम की फिल्म में 7 सेकें का रोल मिला.
इसके बाद अक्षय कुमार को फिल्म ‘सौगंध’ मिली और यहां से उनका एक्टिंग करियर उड़ान भरने लगा. धीरे-धीरे अक्षय ने इंडस्ट्री पर अपनी धाक जमा दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म ‘खेल खेल में’ देखा गया था. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -