पहली ही फिल्म में ऋतिक रोशन को सताने लगा था ये डर, फिर इस सुपरस्टार मांगी मदद तो मिला सुपरहिट फॉर्मूला!

ऋतिक रोशन ने साल 2000 में अपने पिता राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कहो ना प्यार है से करियर की शुरुआत की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस फिल्म में अमीषा पटेल उनके साथ लीड किरदार में थीं. इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था बल्कि ऋतिक और अमीषा के करियर को सेट कर दिया था.

डेब्यू फिल्म के वक्त महज 26 साल के ऋतिक अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी परेशान थे. अपनी समस्या को लेकर वो सलमान खान के पास पहुंचे थे. इसे लेकर बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ऋतिक ने पूरी बात का जिक्र किया था.
उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने मेडिटेट किया, सिंगिंग की, जिम गए और एक्टिंग क्लास ली. वो फिल्म के अपने दोनों किरदारों में बिल्कुल फिट दिखना चाहते थे.
ऋतिक ने बताया कि इस फिल्म में मेरा डबल रोल है. खासकर डबल रोल वाली फिल्मों में फिट और परफेक्ट दिखना बेहद जरूरी हो जाता है. रोहित औऱ राज दोनों ही लुक्स में मैं परफेक्ट दिखूं इसके लिए मैंने एक साल तक ट्रेनिंग ली थी. लेकिन कोई रिजल्ट नहीं दिख रहा था.
ऋतिक रोशन ने बताया कि इसके बाद मैंने बॉडी फिट करने के लिए टिप्स की खातिर सीधे सलमान खान को फोन मिला दिया था. सलमान मुझे अच्छी तरह से जानते भी नहीं थे.
एक्टर ने आगे कहा कि मैंने खुद से एक सवाल किया था कि सबसे फिट कौन दिखता है. जवाब आया सलमान खान तो मैंने सीधे उनसे ही सलाह मांग ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -