जब शाहरुख खान को देखकर डायलॉग भूल गया था ये एक्टर, फिर किंग खान ने जो किया जानकर नहीं होगा यकीन
दरअसल ये वाक्या तब का है जब जयदीप अहलावत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान का एक दिलचस्प किस्सा एक्टर ने 'जाने जां' की प्रमोशन के दौरान शेयर किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयदीप अहलावत ने ‘रईस’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया था कि, वो फिल्म उन्होंने सिर्फ और सिर्फ इसलिए की थी. क्योंकि उसमें शाहरुख खान थे. वहीं जब पहले दिन हमारा साथ में सीन शूट होना था तो हमने सेट पर रिहर्सल की थी.
जयदीप ने बताया कि, ‘हमारी रिहर्सल तो काफी अच्छी रही थी. लेकिन जब हम सीन को शूट करने लगे तो मेरी नजरें शाहरुख खान से हट ही नहीं रही थी. क्योंकि मैं भी उस वक्त दर्शक बन गया था. मैं ये बिल्कुल भूल चुका था कि मैं भी एक्टर हूं और डायलॉग बोलना है.’
जयदीप ने बताया कि, ‘शाहरुख को देखकर मैं अपने डायलॉग भूल गया था. हालांकि मैंने वो चेहरे पर नहीं आने दिया. फिर वो समझ गए थे कि कुछ गड़बड़ हुई है.’
एक्टर ने बताया कि, ‘इसके बाद शाहरुख खान ने पांच मिनट का ब्रेक करवाया और मुझे साइड में लेकर गए. फिर उन्होंने मुझसे कई देर तक बात की, ताकि मैं उनके साथ काम करने में सहज हो जाऊं.’
जयदीप ने ये भी खुलासा किया कि इस बात पर शाहरुख ने मेरी कई दिन तक टांग खीची थी. वो कहते थे कि 'जहां भी तेरी एक्टिंग खराब होगी, मेरा रिएक्शन शॉट डाल देंगे टेंशन मत ले..’
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘हिसाब’ में नजर आने वाले हैं. जिसकी शूटिंग में इन दिनों वो बिजी चल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -