जब फिल्म चलाने के लिए 80s के इस सुपरस्टार ने खुद खरीदी टिकटें, फिर जो हुआ जानकर नहीं होगा यकीन
आज भी जितेंद्र के स्टाइल, लुक्स और डांस की तारीफ बॉलीवुड गलियारों में सुनी जाती हैं. हालांकि ये मुकाम पाने जितेंद्र के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उन्होंने खुद का नाम टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करवाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की थी. वहीं करियर के शुरुआत में तो एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि उन्हें खुद ही अपनी फिल्मों की टिकट खरीदने पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये वाक्या उस दौर का है. जब जितेंद्र एक्टिंग में और फेमस कैमरामैन रविकांत नागाइच भी निर्देशक बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. इसी बीच रविकांत ने एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी. जिसका नाम उन्होंने फर्ज रखा था.
इस फिल्म में कास्ट करने के लिए रविकांत ने कई बड़े स्टार्स का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन पहली फिल्म होने के चलते कोई रविकांत को हां नहीं बोल रहा था. इसके बाद एक दिन वो काम की तालाश में भटक रहे जितेंद्र के पास पहुंचे और एक्टर ने फिल्म के लिए हां भी कर दी.
लेकिन जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तो बुरी तरह से पिट गई. जिसके बाजृद रविकांत और जितेंद्र काफी निराश हो गए. फिर फिल्म को हिट कराने के लिए जितेंद्र ने एक तरकीब निकाली. उन्होंने तय किया कि वो मार्केट में अपना नाम खराब नहीं होने देंगे और फिल्म की टिकट खुद खरीदेंगे.
बस फिर क्या था जितेंद्र सीधा एक सिनेमाघर पहुंचे और वहां उन्होंने पांच हजार रुपए लगाकर फिल्म की कई टिकटें खरीद ली. इसके बाद उन्होंने ये टिकट फ्री में लोगों का बांट दी. जिसके बाद कुछ ही हफ्तों में फिल्म की किस्मत चमक उठी और क्रिटिक्स के फ्लॉप कहे जाने के बाद ये फिल्म आगे चलकर हिट साबित हुई.
यहां से सिर्फ रविकांत का ही करियर नहीं बना बल्कि जितेंद्र के भी एक्टिंग करियर में एक तगड़ा उछाल देखने को मिला. इसके बाद एक्टर ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -