जब ‘जिस्म’ फिल्म की शूटिंग में पूजा भट्ट पर भड़क गए थे जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु बनी थी वजह?
दरअसल ये वाक्या उस वक्त का है. जब जॉन अब्राहम अपनी पहली फिल्म ‘जिस्म’ की शूटिंग कर रहे थे. ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. जो उस वक्त हिट रही थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब जॉन इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो उन्होंने भरे सेट पर पूजा भट्ट को फटकार लगा दी थी. इसका खुलासा खुद पूजा ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
पूजा भट्ट ने इसका खुलासा कुशा कपिला के साथ टिंडर इंडिया की स्वाइप राइड पर किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म में बिपाशा और जॉन के काफी इंटीमेस सीन्स थे. ऐसे में मैं उन्हें सेट पर सहज फील करवा रही थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि, मैंने बिपासा को समझाया कि सीन्स कैसे शूट होंगे. क्योंकि ये फिल्म के लिए जरूरी है. अगर आप इनमें सहज नहीं है तो...तभी जॉन ने मेरी तरफ देखा और कहा 'माफ करें! क्या कोई मुझसे पूछ सकता है कि क्या मैं ऐसा करने में सहज हूं?
पूजा भटट् ने बताया कि, जॉन की वो बात सुनकर मुझे ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझ पर ठंडे पानी की एक बाल्टी फेंक दी हो. क्योंकि हमने सोचा ही नहीं था कि महिलाओं की तरह पुरुष भी ऐसे सीन करने में असहज हो सकते हैं..
बता दें कि जॉन और बिपाशा ने इसके बाद कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों सच में भी डेट करने लगे थे.
बिपासा और जॉन का रिलेशनशिप कई साल चला औऱ फिर इनका ब्रेकअप हो गया. जिससे उनके फैंस को गहरा झटका लगा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -