Bollywood Kissa: जब अमिताभ बच्चन को सर ना कहने पर मुश्किल में फंस गए कादर खान...झेलनी पड़ी थी ये मुसीबत
कादर खान ना सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं बल्कि उन्होंने कई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ काम किया है. कादर खान ने अपने दमदार अभिनय से हर तरह के किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर जीवंत किया है और उनका एक अलग और बहुत बड़ा फैनबेस आज भी है. कादर खान ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टोरी राइटिंग से लेकर संवाद लेखन और डायरेक्शन तक हाथ आजमाया और कामयाब भी रहे. आज आपको कादर खान और बिग बी अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताएंगे जो उनके फैन्स को शायद ही पता हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमेडी से लेकर खूंखार विलेन तक और हर तरह की कैरेक्टर भूमिका में आसानी से फिट हो जाने वाले कादर खान ऑल टाइम फेवरेट एक्टर्स में शुमार रहे हैं. अमिताभ बच्चन के साथ भी कादर खान कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं.
80 से 90 के दौर में अमिताभ बच्चन का सितारा बुलंदी पर था और वो ताबड़तोड़ हिट फिल्में दे रहे थे. वहीं कादर खान भी 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके थे और कई फिल्मों में स्क्रिप्ट और डॉयलॉग भी उनके ही लिखे थे. अमिताभ के साथ उनकी दोस्ती कुछ इस कदर गहरी थी को वो उन्हें सिर्फ अमित कहकर बुलाते थे.
एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए कादर खान ने खुद बताया था कि मैं अमिताभ को अमित कहकर बुलाता था. तभी एक साउथ से आए प्रोड्यूसर मुझसे मिलने आए और कहा कि क्या आप सर जी को मिला ? मैंने उनके पूछा कि कौन सर जी. तो प्रोड्यूसर ने कहा कि अरे वो लंबे से आदमी. मैंने कहा कि वो अमित है सर जी क्यों. हालांकि सब वहां अमित को सर जी ही कहते थे.
कादर खान ने आगे बताया कि मेरी अमित का साथ अच्छी दोस्ती थी और मैं उन्हें सर जी नहीं बुलाता था. मेरे मुंह से सरजी नहीं निकला तो मैं उस जगह से ही निकल गया. मेरे मन में आया कि क्या कोई अपने भाई या दोस्त को सरजी कहकर पुकार सकता है क्या. इसलिए इसके बाद मेरा उनसे वो मिलना जुलना और रिश्ता बरकरार नहीं रह सका.
कादर खान ने बताया कि इसके बाद मैंने उनके साथ कई फिल्मों पर काम बीच में ही छोड़ दिया. मैं खुदा गवाह से निकल गया. गंगा जमुना सरस्वती आधी लिखी तो वहीं पर छोड़ दी. मैंने कई फिल्में लिखी थी और बीच में ही रोक दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -