जब जॉन अब्राहम की वजह से सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं कैटरीना कैफ, फिर भाईजान ने किया ये काम
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है. जब कैटरीना कैफ इंडस्ट्री में अपने पैर जमा रही थी. कोईमोई की रिपोर्ट की मानें तो उस दौरान कैटरीना कैफ को फिल्म ‘साया’ ऑफर हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी जॉन अब्राहम के साथ बनने वाली थी. लेकिन जब एक्टर को पता चला कि फिल्म के लिए कैट को साइन किया जा रहा है. तो उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
दरअसल उस वक्त कैटरीना कैफ इंडस्ट्री में एकदम नई थी और उन्हें हिंदी बोलना भी ठीक से नहीं आता था. यही वजह थी कि जॉन उनके साथ काम नहीं करना चाहते थे. ऐसे में कैट को फिल्म से आउट कर दिया गया.
वहीं कैटरीना को जब ये बात पता चली तो वो बुरी तरह से टूट गई थी. इसके बाद वो सलमान खान से मिली और उनके सामने खूब रोई. इसका जिक्र सलमान ने आप की अदालत में किया था.
एक्टर ने बताया कि, ‘वो मेरे पास आई जोर-जोर से रोने लगी. तो मैंने उनसे कहा कि आप रो क्यों रही हैं? उन्होंने आप पर एक एहसान ही किया है. एक समय ऐसा भी आएगा जब आप भी उन्हें फिल्म से बाहर करने के काबिल हो जाएंगी. लेकिन आप ऐसा मत करना बल्कि उनके साथ काम करना. ”
सलमान ने बताया कि, ‘इसके बाद कैटरीना कैफ को आगे चलकर फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ मिली. जिसमें एक बार फिर उनकी जोड़ी जॉन के साथ बनने वाली थी. तब वो बोली कि मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी. लेकिन मैंने उन्हें समझाया और फिर वो मान गई.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में साथ देखा गया था. इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ में बिजी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -