एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब ट्रोलिंग पर छलका था कियारा आडवाणी का दर्द, बोलीं – ‘मेल स्टार को सेल्यूट चलता है...लेकिन फीमेल को...’
Kiara Advani Talks About Trolling: बॉलीवुड हसीनाओं को फेम के साथ-साथ अक्सर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है. ऐसे में एक बार कियारा आडवाणी ने इसपर खुलकर बात की थी और हेटर्स को करारा जवाब दिया था.
![Kiara Advani Talks About Trolling: बॉलीवुड हसीनाओं को फेम के साथ-साथ अक्सर ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ता है. ऐसे में एक बार कियारा आडवाणी ने इसपर खुलकर बात की थी और हेटर्स को करारा जवाब दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/64dc5e3c6c0815b975afe816c3c9ca711699153936460276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब ट्रोलिंग पर खुलकर बोली थीं कियारा आडवाणी
1/7
![कियारा आडवाणी ने बहुत कम वक्त में ही बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाई है. फैंस एक्ट्रेस को ‘कबीर सिंह’ और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों के लिए उनको काफी पसंद करते हैं. आज एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन अक्सर वो किसी ना किसी वजह से इंटरनेट पर ट्रोल होते भी नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800544cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी ने बहुत कम वक्त में ही बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बनाई है. फैंस एक्ट्रेस को ‘कबीर सिंह’ और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों के लिए उनको काफी पसंद करते हैं. आज एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन अक्सर वो किसी ना किसी वजह से इंटरनेट पर ट्रोल होते भी नजर आती हैं.
2/7
![ऐसा ही एक बार तब हुआ था. जब कियारा एक जगह मीटिंग के लिए पहुंची थीं और वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें सेल्यूट कर दिया था. इसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल की गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba89de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही एक बार तब हुआ था. जब कियारा एक जगह मीटिंग के लिए पहुंची थीं और वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें सेल्यूट कर दिया था. इसकी वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल की गई थी.
3/7
![इसपर बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कियारा ने कहा था कि, जब एक बुजुर्ग शख्स ने मुझे सेल्यूट किया था तो बिना सच्चाई जाने मुझे इसके लिए खूब ट्रोल किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9fb652.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसपर बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कियारा ने कहा था कि, जब एक बुजुर्ग शख्स ने मुझे सेल्यूट किया था तो बिना सच्चाई जाने मुझे इसके लिए खूब ट्रोल किया गया.
4/7
![कियारा ने बताया कि वो किसी मीटिंग में गई थी तब एक सिक्योरिटी गार्ड ने उनके लिए कार का गेट खोला और सलाम भी किया. इसके बदले में मैंने भी उनको सिर झुकाकर नमस्ते कहा था. लेकिन मेरी वो फोटो कैमरे में नहीं आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feffd28d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा ने बताया कि वो किसी मीटिंग में गई थी तब एक सिक्योरिटी गार्ड ने उनके लिए कार का गेट खोला और सलाम भी किया. इसके बदले में मैंने भी उनको सिर झुकाकर नमस्ते कहा था. लेकिन मेरी वो फोटो कैमरे में नहीं आई.
5/7
![इसके बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ वो तस्वीर वायरल होने लगी. जिसमें वो बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड मुझे सेल्यूट कर रहे हैं. फोटो देखकर लोग मुझे ट्रोल करने लगे. वो ये कहने लगे थे कि कितनी घमंडी है. एक बुजुर्ग से सलाम करवा रही हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं था और इस बात से मुझे काफी ज्यादा दुख पहुंचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/032b2cc936860b03048302d991c3498f1dc69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ वो तस्वीर वायरल होने लगी. जिसमें वो बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड मुझे सेल्यूट कर रहे हैं. फोटो देखकर लोग मुझे ट्रोल करने लगे. वो ये कहने लगे थे कि कितनी घमंडी है. एक बुजुर्ग से सलाम करवा रही हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं था और इस बात से मुझे काफी ज्यादा दुख पहुंचा था.
6/7
![कियारा ने इस दौरान ये भी कहा कि मुझे और ज्यादा बुरा तो इस बात का लगा. जब ये वो ही बात एक मेल एक्टर्स के साथ हुई थी और उनको किसी ने कुछ नहीं कहा. तो इससे तो ये लगता है अगर मेल एक्टर को कोई सलाम करे तो ये चलता है. लेकिन फीमेल को करे तो वो बुरा गलत है....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/18e2999891374a475d0687ca9f989d83006c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा ने इस दौरान ये भी कहा कि मुझे और ज्यादा बुरा तो इस बात का लगा. जब ये वो ही बात एक मेल एक्टर्स के साथ हुई थी और उनको किसी ने कुछ नहीं कहा. तो इससे तो ये लगता है अगर मेल एक्टर को कोई सलाम करे तो ये चलता है. लेकिन फीमेल को करे तो वो बुरा गलत है....
7/7
![वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ आई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था. जल्द ही वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56601279b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ आई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था. जल्द ही वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
Published at : 05 Nov 2023 08:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)