एक्सप्लोरर
क्यों अशोक कुमार के कहने पर किशोर कुमार ने देव आनंद को दी थी गालियां...जानिए क्या है दिलचस्प किस्सा ?
Bollywood Kissa: आज हम आपको किशोर कुमार और अशोक कुमार की लाइफ का एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर देव आनंद को गालियां दी थी. जानिए पूरा किस्सा....
![Bollywood Kissa: आज हम आपको किशोर कुमार और अशोक कुमार की लाइफ का एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. जब उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर देव आनंद को गालियां दी थी. जानिए पूरा किस्सा....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/f13e7036daf5a579fbba23df32d379741691515319832276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों दी थी किशोर कुमार ने देव आनंद को गालियां
1/6
![अशोक कुमार और किशोर कुमार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के बड़े स्टार्स में शुमार हैं. दोनों ने ही बॉलीवुड में बहुत योगदान दिया और किशोर कुमार ने तो भारतीय फिल्मों में संगीत की नई विधा भी तैयार कर दी. जहां अशोक कुमार को लोग उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं तो वहीं किशोर कुमार अपनी चुलबुली अदाकारी और अनोखे सिंगिंग स्टाइल के लिए आज भी याद किए जाते हैं. आज आपको दोनों भाइयों से जुड़ा एक ऐसे किस्सा बताएंगे जो बेहद दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b20e74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अशोक कुमार और किशोर कुमार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली पीढ़ी के बड़े स्टार्स में शुमार हैं. दोनों ने ही बॉलीवुड में बहुत योगदान दिया और किशोर कुमार ने तो भारतीय फिल्मों में संगीत की नई विधा भी तैयार कर दी. जहां अशोक कुमार को लोग उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं तो वहीं किशोर कुमार अपनी चुलबुली अदाकारी और अनोखे सिंगिंग स्टाइल के लिए आज भी याद किए जाते हैं. आज आपको दोनों भाइयों से जुड़ा एक ऐसे किस्सा बताएंगे जो बेहद दिलचस्प है.
2/6
![दरअसल अशोक कुमार चाहते थे कि किशोर एक्टिंग में भी हाथ आजमाएं. लेकिन किशोर कुमार को एक्टिंग बिल्कुल नहीं भाती थी और वो इससे बचने के लिए हर तिकड़म अपनाते रहते थे. हालांकि किशोर कुमार ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया. साथ ही बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के उन्होंने इंडस्ट्री में शानदार संगीत दिया और नामी सिंगर्स में अपना नाम शामिल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/38070136893366144b44964a83b9a1c7bf599.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अशोक कुमार चाहते थे कि किशोर एक्टिंग में भी हाथ आजमाएं. लेकिन किशोर कुमार को एक्टिंग बिल्कुल नहीं भाती थी और वो इससे बचने के लिए हर तिकड़म अपनाते रहते थे. हालांकि किशोर कुमार ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया. साथ ही बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के उन्होंने इंडस्ट्री में शानदार संगीत दिया और नामी सिंगर्स में अपना नाम शामिल किया.
3/6
![एक फिल्म में किशोर कुमार को देव आनंद के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म के लिए एक एक्टर की तलाश चल रही थी तो अशोक कुमार ने अपने भाई किशोर का नाम सुझाया. किशोर को फिल्म में एक ही सीन करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने भी अपने भाई की बात मान ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd97ca21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक फिल्म में किशोर कुमार को देव आनंद के साथ काम करने का मौका मिला था. फिल्म के लिए एक एक्टर की तलाश चल रही थी तो अशोक कुमार ने अपने भाई किशोर का नाम सुझाया. किशोर को फिल्म में एक ही सीन करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने भी अपने भाई की बात मान ली.
4/6
![अशोक कुमार ने किशोर कुमार को सीन समझाते हुए कहा था कि देव साहब कमरे में एंट्री करेंगे और तुम्हें उन्हें भली-बुरी सुनाते हुए कमरे से बाहर निकल जाना है. जैसे ही सीन शुरू हुआ तो किशोर कुमार ने बिल्कुल वैसा ही किया. जैसे ही देव साहब ने एंट्री की तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और तेजी के साथ कमरे से बाहर निकल गए. हालांकि सीन पूरा नहीं हुआ था लेकिन किशोर सेट से भाग चुके थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefad4b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अशोक कुमार ने किशोर कुमार को सीन समझाते हुए कहा था कि देव साहब कमरे में एंट्री करेंगे और तुम्हें उन्हें भली-बुरी सुनाते हुए कमरे से बाहर निकल जाना है. जैसे ही सीन शुरू हुआ तो किशोर कुमार ने बिल्कुल वैसा ही किया. जैसे ही देव साहब ने एंट्री की तो उन्होंने गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और तेजी के साथ कमरे से बाहर निकल गए. हालांकि सीन पूरा नहीं हुआ था लेकिन किशोर सेट से भाग चुके थे.
5/6
![हालांकि बाद में बताया गया कि सीन पूरा नहीं हुआ है तो उन्हें फिर से लाया गया. अब किशोर कुमार ने एक्टिंग से बचने के लिए कभी डायलॉग भूलने तो कभी सीक्वेंस से भटकने का बहाना बनाया. और खास बात ये कि उन्होंने एक्टिंग से बचने के लिए अदाकारी नहीं जानने की भी एक्टिंग कर डाली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/032b2cc936860b03048302d991c3498f3d56d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि बाद में बताया गया कि सीन पूरा नहीं हुआ है तो उन्हें फिर से लाया गया. अब किशोर कुमार ने एक्टिंग से बचने के लिए कभी डायलॉग भूलने तो कभी सीक्वेंस से भटकने का बहाना बनाया. और खास बात ये कि उन्होंने एक्टिंग से बचने के लिए अदाकारी नहीं जानने की भी एक्टिंग कर डाली.
6/6
![हालांकि आखिर में एक वक्त ऐसा भी आया कि किशोर कुमार इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स में शुमार हुए. किशोर कुमार ने चार बार शादियां की. लेकिन उनकी कोई भी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. साल 1987 में 58 साल की उम्र में किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/18e2999891374a475d0687ca9f989d8315fbe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि आखिर में एक वक्त ऐसा भी आया कि किशोर कुमार इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स में शुमार हुए. किशोर कुमार ने चार बार शादियां की. लेकिन उनकी कोई भी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी. साल 1987 में 58 साल की उम्र में किशोर कुमार ने दुनिया को अलविदा कर दिया.
Published at : 08 Aug 2023 10:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)