एक्सप्लोरर
जब Madhuri Dixit के ‘चोली के पीछे’ सॉन्ग पर हुआ था खूब बवाल, देशभर से बैन करने की उठी थी मांग
Madhuri Dixit birthday: माधुरी दीक्षित पर फिल्माये गए सॉन्ग ‘चोली के पीछे' को लेकर खूब बवाल हुआ था. यहां तक कि देश भर से इस गाने को बैन करने के लिए चिट्ठियां भेजी गई थीं.
![Madhuri Dixit birthday: माधुरी दीक्षित पर फिल्माये गए सॉन्ग ‘चोली के पीछे' को लेकर खूब बवाल हुआ था. यहां तक कि देश भर से इस गाने को बैन करने के लिए चिट्ठियां भेजी गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/fc8c8016ae678647ddaa283524ce7d731684133290182209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित के सॉन्ग चोली के पीछे पर हुआ था कभी काफी विवाद
1/7
![1993 में सुभाष घई की फिल्म खलनायक आई थी. इस फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ जब रिलीज हुआ तो इसके लिरिक्स को लेकर काफी बवाल हुआ था. यहां तक कि माधुरी को इस गाने पर परफॉर्म करते देख लोग हैरान रह गए थे और उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/280a6001ab93c8eea794f0fdf899c4ad54b86.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1993 में सुभाष घई की फिल्म खलनायक आई थी. इस फिल्म का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ जब रिलीज हुआ तो इसके लिरिक्स को लेकर काफी बवाल हुआ था. यहां तक कि माधुरी को इस गाने पर परफॉर्म करते देख लोग हैरान रह गए थे और उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
2/7
![इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के लगभग 32 संगठनों, राजनीतिक पार्टियों सहित कई लोगों गाने पर आपत्ति जताई. हालांकि विवाज का फायदा गाने को हुआ और इस म्यूजिक एल्बम ने केवल एक सप्ताह में एक करोड़ कैसेट बेचे जो उस समय एक रिकॉर्ड माना जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/62bf1edb36141f114521ec4bb417557985738.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के लगभग 32 संगठनों, राजनीतिक पार्टियों सहित कई लोगों गाने पर आपत्ति जताई. हालांकि विवाज का फायदा गाने को हुआ और इस म्यूजिक एल्बम ने केवल एक सप्ताह में एक करोड़ कैसेट बेचे जो उस समय एक रिकॉर्ड माना जाता था.
3/7
![फिल्म रिलीज होने के बाद भी गाने के खिलाफ विरोध थमा नहीं था. यहां तक कि दिल्ली की एक अदालत में फिल्म के खिलाफ अपील की गई थी जिसमें अश्लीलता के आधार पर स्क्रीनिंग को रोकने की रिक्वेस्ट भी की गई थी. हालांकि जजों ने कहा कि यह किसी भी तरह से सार्वजनिक शालीनता को ठेस नहीं पहुंचाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/db1ef2553c2cfc98224d461a12b64b51cea95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म रिलीज होने के बाद भी गाने के खिलाफ विरोध थमा नहीं था. यहां तक कि दिल्ली की एक अदालत में फिल्म के खिलाफ अपील की गई थी जिसमें अश्लीलता के आधार पर स्क्रीनिंग को रोकने की रिक्वेस्ट भी की गई थी. हालांकि जजों ने कहा कि यह किसी भी तरह से सार्वजनिक शालीनता को ठेस नहीं पहुंचाता है.
4/7
![हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद सुपर-डुपर हिट रही और माधुरी दीक्षित की गाने पर अमेजिंक परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को दिवाना कर दिया. गाने का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था और इसे आनंद बख्शी द्वारा लिखा गया था और सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था. वहीं अलका याग्निक और इला अरुण ने इसे गाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/1167610aa17b0813233fe82d99403e41d73d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद सुपर-डुपर हिट रही और माधुरी दीक्षित की गाने पर अमेजिंक परफॉर्मेंस ने ऑडियंस को दिवाना कर दिया. गाने का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था और इसे आनंद बख्शी द्वारा लिखा गया था और सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था. वहीं अलका याग्निक और इला अरुण ने इसे गाया था.
5/7
![माधुरी को हिंदी सिनेमा में अब तक देखी गई बेस्ट डांसर माना जाता है लेकिन 'चोली के पीछे' पर उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/226555a6b07e15f065f2df1eb3d4a2274fccc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी को हिंदी सिनेमा में अब तक देखी गई बेस्ट डांसर माना जाता है लेकिन 'चोली के पीछे' पर उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार थी.
6/7
![‘चोली के पीछे क्या है’ सॉन्ग पर जो डांस स्टेप्स माधुरी ने किए थे वो कोई भी कर सकता है लेकिन जो एक्सप्रेशन, जो अदाएं माधुरी की थी शायद उन्हें कोई कॉपी ना कर पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/077ace043621165cfabe5202830c0999de4b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘चोली के पीछे क्या है’ सॉन्ग पर जो डांस स्टेप्स माधुरी ने किए थे वो कोई भी कर सकता है लेकिन जो एक्सप्रेशन, जो अदाएं माधुरी की थी शायद उन्हें कोई कॉपी ना कर पाए.
7/7
![आज भी माधुरी का ये आइकॉनिक लेकिन कॉन्ट्रोवर्सियल सॉन्ग काफी पॉपुलर है. इसके बजते ही पैर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/413d036dcc7b0225da3071c4308f970990768.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज भी माधुरी का ये आइकॉनिक लेकिन कॉन्ट्रोवर्सियल सॉन्ग काफी पॉपुलर है. इसके बजते ही पैर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं.
Published at : 15 May 2023 02:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion