एक्सप्लोरर
कभी माधुरी संग रहा था 36 का आंकड़ा, फिर सनी देओल की एक्ट्रेस को लोग बुलाते थे भूत-राक्षस, पहचाना?
Bollywood Kissa: आज हम एक बार फिर आपके लिए 80-90 के दशक की एक पॉपुलर हसीना का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिनका धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ काफी विवाद रहा था.
![Bollywood Kissa: आज हम एक बार फिर आपके लिए 80-90 के दशक की एक पॉपुलर हसीना का दिलचस्प किस्सा लेकर आए हैं. जिनका धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ काफी विवाद रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/ba912f72a198ae5add7f1359855f489f1723283101588276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं सनी देओल जैसे सुपरस्टार के साथ कई हिट फिल्में देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की. जो आज भले ही हिंदी सिनेमा से दूर हो, लेकिन उस दौर में उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे होते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर इस हसीना को एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से जलन होने लगी थी. जिसकी वजह से दोनों काफी विवाद रहा था. जानिए क्या है वजह.....
1/7
![दअसल 80-90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि और माधुरी दीक्षित दोनों का ही करियर टॉप पर था. हर कोई इनकी एक्टिंग और अदाओं पर फिदा था. इन दोनों एक्ट्रेस ने एकसाथ कई फिल्मों में साथ काम भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/8825a9f6493ea150690a10fa50a364d2889ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दअसल 80-90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्रि और माधुरी दीक्षित दोनों का ही करियर टॉप पर था. हर कोई इनकी एक्टिंग और अदाओं पर फिदा था. इन दोनों एक्ट्रेस ने एकसाथ कई फिल्मों में साथ काम भी किया.
2/7
![लेकिन फिर टीनू आनंद की फिल्म ‘शिनाख्त’ के दौरान दोनों के बीच तकरार हो गई. हुआ यूं था कि इस फिल्म मीनाक्षी को सेकेंज लीड और माधुरी को फर्स्ट लीड का रोल ऑफर किया गया. बस इसी बात से दामिनी एक्ट्रेस बुरी तरह से खफा हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/618ac6b2ad609919d716328da3354da8091aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन फिर टीनू आनंद की फिल्म ‘शिनाख्त’ के दौरान दोनों के बीच तकरार हो गई. हुआ यूं था कि इस फिल्म मीनाक्षी को सेकेंज लीड और माधुरी को फर्स्ट लीड का रोल ऑफर किया गया. बस इसी बात से दामिनी एक्ट्रेस बुरी तरह से खफा हो गई.
3/7
![दरअसल मीनाक्षी को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई कि वो माधुरी के सामने सेकेंड लीड रोल करें. क्योंकि इससे पहले की हर फिल्म में उन्होंने मेन लीड किरदार ही निभाया था. इसलिए एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया औऱ फिर ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/0d0e34dbee18ded1a1c21e971f44f11262521.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल मीनाक्षी को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आई कि वो माधुरी के सामने सेकेंड लीड रोल करें. क्योंकि इससे पहले की हर फिल्म में उन्होंने मेन लीड किरदार ही निभाया था. इसलिए एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया औऱ फिर ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.
4/7
![वहीं इसके बाद जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉम्बे टाइम्स से बात की तो उन्होंने माधुरी संग विवाद पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ना तो वो कभी माधुरी बन सकती हैं और ना ही माधुरी कभी उनकी जैसी बन सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/1c39549e35dc5b9b5219577611d7770621fb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इसके बाद जब मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉम्बे टाइम्स से बात की तो उन्होंने माधुरी संग विवाद पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ना तो वो कभी माधुरी बन सकती हैं और ना ही माधुरी कभी उनकी जैसी बन सकती हैं.
5/7
![इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि, लोग उनको बोटॉक्स और फेस लिफ्ट कराने की सलाह देते थे. साथ ही उनको भूत, राक्षस और बूढ़ी जैसी दिखती हो ये भी कहा जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/dc00d4d01cf51f990b4fa1837136b25047ca8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि, लोग उनको बोटॉक्स और फेस लिफ्ट कराने की सलाह देते थे. साथ ही उनको भूत, राक्षस और बूढ़ी जैसी दिखती हो ये भी कहा जाता था.
6/7
![हालांकि ट्रोलिंग पर मीनाक्षी ने कहा कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उनकी खुद की राय ही काफी ज्यादा उंची है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/0e3fcf5ffa6354ed64a100e1200641d75c98f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि ट्रोलिंग पर मीनाक्षी ने कहा कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि उनकी खुद की राय ही काफी ज्यादा उंची है.
7/7
![बता दें कि एक बार लहरें से बात करते हुए मीनाक्षी ने 60 की उम्र में आइटम नंबर करने की इच्छा जाहिर की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/d930f436557daf1a7972cc466f6d16efaa8ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक बार लहरें से बात करते हुए मीनाक्षी ने 60 की उम्र में आइटम नंबर करने की इच्छा जाहिर की थी.
Published at : 10 Aug 2024 03:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)