Bollywood Kissa: जब सलमान खान पर आग बबूला हुए थे राज कुमार, बोले - 'तुम्हारे पिता से पूछना हम कौन है'
दरअसल, ये किस्सा सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सक्सेस पार्टी के दौरान का है. इस पार्टी में सूरज बड़जात्या ने इंडस्ट्री के सभी लोगों को इनवाइट किया था. जिसमें से एक दिग्गज एक्टर राज कुमार भी थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जब राज कुमार पार्टी में पहुंचे तो सूरज बड़जात्या ने उन्हें सलमान खान से मिलवाया लेकिन सलमान खान उस वक्त उन्हें पहचान नहीं सके और उन्होंने राज कुमार से पूछा कि, आप कौन ?.
बस फिर क्या था सलमान की ये बात सुनते ही राज कुमार भड़क गए और उन्होंने एक्टर से गुस्से में कहा कि, बेटा अपने अब्बा से जाकर पूछो कि हम कौन है?
फिर माहौल गरम होता देख सूरज बड़जात्या ने बात को संभाला और सलमान को बताया कि, ये राज कुमार है. जिसके बाद सलमना ने अपनी गलती मानते हुए तुरंत राज कुमार से माफी मांगी ली.
लेकिन राज कुमार सलमान खान की इस बात से कदर नाराज हो गए थे कि वो बिना किसी की बात सुने वहां से निकल गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -