Shraddha Kapoor की इस बात से बेहद खफा हुए थे Rani Mukerji के पति, सालों बाद यूं लिया था ‘स्त्री’ से बदला
ये तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा संग शादी की है. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. बावजूद इसके श्रद्धा अपनी एक हरकत से आदित्य को नाराज कर बैठी औऱ इसका गलती का भुगतान उन्हें सालों बाद चुकाना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल श्रद्धा कपूर जब इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. तो यशराज फिल्म्स ने उन्हें खुद को फिट बनाने और संवारने में काफी मदद की थी. ऐसे में आदित्य उन्हें यशराज बैनर तले लॉन्च करना चाहते थे.
वहीं जब फिल्म साइन करने की बार आई तो एक्ट्रेस ने अचानक बदल गई और उन्होंने कहा कि वो इस स्टूडियो के साथ एकसाथ तीन फिल्म का कॉन्ट्रेक्ट नहीं करेंगी. इसके बाद उन्होंने मोहित सूरी की ‘आशिकी 2’ साइन कर ली.
श्रद्धा कपूर की ये बात आदित्य चोपड़ा को इस कदर बुरी लगी कि वो सालों तक एक्ट्रेस से नाराज रहे. इतना ही नहीं आदित्य ने वो फिल्म भी प्रोड्यूस नहीं कि जिसमें श्रद्धा हीरोइन थी.
दरअसल साल 2017 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज हुई थी. जिसे पहले आदित्य चोपड़ा रिलीज करने वाले थे. लेकिन इसके लिए उन्होंने निर्देशक शाद अली से कहा कि वो फिल्म में परिणीति चोपड़ा को ले ले.
लेकिन शाद अली अपना मन बना चुके थे और वो श्रद्धा के साथ ही काम करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने आदित्य की बात नहीं मानी. इसलिए आदित्य ने भी फिल्म से अपने हाथ खींच लिए और इसे प्रोड्यूस नहीं किया.
इसके बाद शाद ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस में करण जौहर के पास लेकर गए और करण ने श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म को हरी झंडी दिखाई. हालांकि फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -