एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: कभी पति की Ex गर्लफ्रेंड की जिगरी दोस्त हुआ करती थीं ऐश्वर्या राय, फिर इस बात से टूट गई दोस्ती
Aishwarya Rai Rani Mukerji: ग्लैमर इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और बिगड़ना आम बात है. आज हम आपको बी-टाउन की उन दो हसीनाओं से मिलवा रहे हैं जो कभी बेस्ट फ्रेंड होती थीं. जानिए क्यों टूटी इनकी दोस्ती...
![Aishwarya Rai Rani Mukerji: ग्लैमर इंडस्ट्री में रिश्ते बनना और बिगड़ना आम बात है. आज हम आपको बी-टाउन की उन दो हसीनाओं से मिलवा रहे हैं जो कभी बेस्ट फ्रेंड होती थीं. जानिए क्यों टूटी इनकी दोस्ती...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/6e87edad5f650285365ffc25245bd7751689766234750276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों टूटी ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की दोस्ती
1/7
![दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन और बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी की. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये दोनों एक्ट्रेस किसी जमाने में एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं. लेकिन फिर एक किस्से ने उनकी दोस्ती में दरार डाल दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/b5568a2e9fbfe67d78600688f9dcea10a8104.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन और बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी की. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये दोनों एक्ट्रेस किसी जमाने में एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं. लेकिन फिर एक किस्से ने उनकी दोस्ती में दरार डाल दी.
2/7
![ये किस्सा उस वक्त का है. जब ऐश्वर्या राय बच्चन की शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘देवदास’ आई थी. दोनों की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. जिसमें उनकी केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया था. फैंस का प्यार देखते हुए शाहरुख ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘चलते-चलते’ भी साइन कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/61892dde30bbdd73e0bec3bdc96d0a37a0bc9.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये किस्सा उस वक्त का है. जब ऐश्वर्या राय बच्चन की शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘देवदास’ आई थी. दोनों की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. जिसमें उनकी केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया था. फैंस का प्यार देखते हुए शाहरुख ने ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘चलते-चलते’ भी साइन कर ली थी.
3/7
![अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में तो शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी नजर आई थीं, लेकिन आपको बता दें कि रानी से पहले ये फिल्म ऐश्वर्या को मिली थी. इतना ही नहीं शाहरुख और ऐश ने तो इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/eb04986676d55e4db6aabf9ece9390ed2a402.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में तो शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी नजर आई थीं, लेकिन आपको बता दें कि रानी से पहले ये फिल्म ऐश्वर्या को मिली थी. इतना ही नहीं शाहरुख और ऐश ने तो इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी.
4/7
![लेकिन उस वक्त ऐश का सलमान खान से ब्रेकअप हुआ था. जब एक्टर को पता चला कि वो शाहरुख के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने सेट पर जाकर काफी हंगामा किया था. सलमान की इस हरकत से ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि शाहरुख खान भी काफी गुस्सा हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/a7e707bedbe80d60d4858c46cca7e59beaddc.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन उस वक्त ऐश का सलमान खान से ब्रेकअप हुआ था. जब एक्टर को पता चला कि वो शाहरुख के साथ इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने सेट पर जाकर काफी हंगामा किया था. सलमान की इस हरकत से ना सिर्फ ऐश्वर्या बल्कि शाहरुख खान भी काफी गुस्सा हुए थे.
5/7
![फिर इस बवाल से बचने के लिए ऐश्वर्या को इस फिल्म से आउट कर दिया गया. फिर रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के हां की और ऐश्वर्या को ये बात बहुत बुरी तरह चुभी. उन्हें लगा कि रानी उनकी दोस्त होकर ये फिल्म कैसे कर सकती हैं. बस इस किस्से के बाद से रानी और ऐश्वर्या की दोस्ती टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/50b27fb934e8e2cd4fea78d61e4b7a0455082.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर इस बवाल से बचने के लिए ऐश्वर्या को इस फिल्म से आउट कर दिया गया. फिर रानी मुखर्जी ने इस फिल्म के हां की और ऐश्वर्या को ये बात बहुत बुरी तरह चुभी. उन्हें लगा कि रानी उनकी दोस्त होकर ये फिल्म कैसे कर सकती हैं. बस इस किस्से के बाद से रानी और ऐश्वर्या की दोस्ती टूट गई.
6/7
![खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक बच्चन से शादी की तो रानी मुखर्जी को इनवाइट नहीं किया. इस बात की नाराजगी रानी ने एक इंटरव्यू में भी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि यही चीजें बताती हैं कि कौन सेट पर आपका दोस्त है और कौन रियल लाइफ में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/91122f653e1c9cc904939e6d6e88b367bf04a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों के अनुसार ऐश्वर्या राय ने जब अभिषेक बच्चन से शादी की तो रानी मुखर्जी को इनवाइट नहीं किया. इस बात की नाराजगी रानी ने एक इंटरव्यू में भी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि यही चीजें बताती हैं कि कौन सेट पर आपका दोस्त है और कौन रियल लाइफ में.
7/7
![बता दें कि एक वक्त में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अफेयर के भी इंडस्ट्री में काफी चर्चे थे. कहा जाता था कि दोनों शादी भी करने वाले हैं. लेकिन जब रानी फिल्म ‘ब्लैक’ में अमिताभ बच्चन के साथ किसिंग सीन किया तो जया बच्चन ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/2352d38dd0aa932f0400eed8887e3a0e045bd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक वक्त में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन के अफेयर के भी इंडस्ट्री में काफी चर्चे थे. कहा जाता था कि दोनों शादी भी करने वाले हैं. लेकिन जब रानी फिल्म ‘ब्लैक’ में अमिताभ बच्चन के साथ किसिंग सीन किया तो जया बच्चन ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया.
Published at : 19 Jul 2023 06:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)