जब दाऊद इब्राहिम से मिलने पहुंच गए ऋषि कपूर, खुद बताया क्यों पड़ी डॉन के घर जाने की जरूरत?
दरअसल साल 1988 के दौरान ऋषि कपूर एक शो के सिलसिले में दुबई पहुंचे थे. उनके साथ आशा भोंसले और आरडी बर्मन भी थे. अचानक एयरपोर्ट पर किसी ने ऋषि को एक फोन थमा दिया और बोला कि भाई बात करेंगे. ऋषि ने समझा कि कोई फैन होगा जो बात करना चाहता है. लेकिन जैसे ही उन्होंने बात शुरू की तो पता चला दूसरी तरफ कुख्यात दाऊद इब्राहिम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों के बीच बात आगे बढ़ी तो ऋषि कपूर को समझा आया कि दाऊद इब्राहिम उनसे मिलना चाहता है. इंडिया टीवी के एक शो के दौरान ऋषि कपूर ने इस किस्से के बारे में बताया था कि डॉन बोला मैं तुमसे मिलना चाहता हूं. मैंने कहा कि होटल जाकर बताता हूं.
दाऊद से मिलने के कारण पर ऋषि कपूर ने कहा कि हम एक एक्टर के तौर पर हर किसी से सीखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगा कि इसमें कोई गलत बात हो सकती है. खास बात ये कि वो मिलना तो चाहता था लेकिन डर रहा था कि कहीं सबको उसके घर का पता ना लग जाए.
दरअसल जब ऋषि कपूर को लेने के लिए दाऊद ने रॉल्स रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ी भेजी तो ये गाड़ी उन्हें लेकर काफी देर तक दुबई की सड़कों पर घूमती रही. ताकि वो अंदाजा ना लगा सकें कि आखिर जा कहां रहे हैं. इसके बाद किसी का फोन आया तो ड्राइवर उन्हें दाऊद के घर लेकर पहुंचा.
ऋषि कपूर दाऊद के घर पहुंचे तो उनकी जमकर खातिरदारी की गई. असल में दाऊद फिल्म ‘तवायफ’ में ऋषि कपूर के किरदार से काफी प्रभावित हुआ था. इस फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार का नाम भी दाऊद था और वो एक तवायफ को आम जिंदगी में लौटने में मदद करता है.
चार घंटों तक चली इस मुलाकात के दौरान ऋषि कपूर ने दाऊद से कहा था कि खुद को भारतीय एजेंसियों के हवाले कर दे. इस पर डॉन ने कहा था कि मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा. साथ ही उसने अपने जुर्म को भी कबूल किया था. उसका कहना था कि उसने अल्लाह को गलत कहने वालों को सजा दी है.
हालांकि काफी साल बाद ऋषि कपूर ने फिल्म 'डी डे' में दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था. उनके मुताबिक डॉन के हावभाव जानने में ये मुलाकात काफी मददगार साबित हुई थी. 67 साल की उम्र में साल 2020 में ऋषि कपूर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -