‘अगर ऐसा करता तो करीना जान ले लेती’ जानिए एक्ट्रेस की किस बात पर सैफ अली खान ने कहे थे ये शब्द
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियो में रहते हैं. अक्सर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. आज हम आपको इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक बेहद फनी किस्सा बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये किस्सा करोना की वजह से लगे लॉकडाउन के वक्त का है. जब पूरी दुनिया कुछ महीनों के लिए घरों में कैद हो गई थी. इस दौरान सेलेब्स भी अपना काम छोड़कर घर का काम करने में लगे थे. ऐसे में जब एक इंटरव्यू में सैफ से पूछा गया कि जब लॉक डाउन में सभी सैलून बंद थे तो क्या उन्होंने कभी करीना का हेयर कट करने का रिस्क उठाया था?
इसका जवाब देते हुए सैफ कहते हैं कि, 'अगर मैं ऐसा करता तो बेबो मुझे जान से मार ही डालती. दरअसल वो उसकी राष्ट्रीय धरोहर हैं और हम लोग एक्टिंग लाइन से है. ऐसे में हम किसी तरह का रिस्क नहीं ले सकते थे.”
सैफ ने आगे कहा था कि, मैंने तो कभी करीना का हेयर नहीं किया, लेकिन करीना मेरा हेयर कट कर सकती थीं..' बता दें कि सैफ अली खान ने काफी वक्त करीना कपूर को डेट करने के बाद साल 2012 में उनसे शादी रचाई थी.
वहीं शादी के चार साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा था.
फिर तैमूर के जन्म के पांच साल बाद यानि 21 फरवरी 2021 को करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया. जिसे प्यार से वो जेह कहकर बुलाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -