जब बीच सड़क एक शख्स से भिड़ गए सैफ अली खान, जमकर मारपीट के बाद किया कुछ ऐसा कि हर कोई चौंक गया
बॉलीवुड में 90 के दशक में एक्टिंग कर चुके और सैफ अली खान के अच्छे दोस्तों में शामिल रहे कमल सदाना ने इस वाकये के बारे में बताया था. एक बातचीत के दौरान उन्होंने सैफ की इस भिड़ंत को लेकर जानकारी दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया था कि कैसे मौज मस्ती के मूड में अचानक मारपीट शुरू हो गई थी और सैफ ने ये अजीबोगरीब हरकत कर डाली थी. कमल सदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि मैं और सैफ उन दिनों खूब पार्टी करते थे.
कमल बताते हैं कि मैं, सैफ और अमृता कहीं से लौट रहे थे. सैफ गाड़ी ड्राइव कर रहे थे कि अचानक पीछे से आई एक कार हमारी गाड़ी के सामने कट मारकर आगे निकल गई. गाड़ी में बैठ शख्स ने सैफ को छेड़ने के लिए इशारा भी किया.
कमल ने खुलासा किया कि इसके बाद सैफ ने भी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और कुछ देर के बाद दोनों ही शख्स अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा कर चुके थे. दोनों ही कार से नीचे उतरे और एक दूसरे से भिड़ गए.
कमल ने आगे कहा कि मैं और अमृता गाड़ी के बोनट पर बैठकर दोनों की मारपीट देख रहे थे कि अचानक दोनों लड़ते-लड़ते रुक गए और जोर-जोर से हंसने लगे. इसके बाद हम सैफ को लेकर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया और फिर सब घर की तरफ लौट गए.
कमल सदाना और सैफ अली खान एक वक्त तक बेहद क्लोज फ्रेंड्स रहे हैं. हालांकि एक फिल्म में रोल को लेकर दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी और दोनों की दोस्ती टूट गई थी.
फिल्म ‘बेखुदी’ में पहले सैफ को कास्ट किया गया था लेकिन कुछ शूटिंग के बाद डायरेक्टर ने सैफ को रिप्लेस कर कमल को ये किरदार दे दिया था. कमल कहते हैं कि आज भी सैफ की बहन सबा उन्हें हर साल राखी बांधती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -