बॉलीवुड स्टार को खानी पड़ी थी बीवी से मार...करोड़ों देकर लिया तलाक, बाद में किए शॉकिंग खुलासे
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे फेवरेट कपल्स में शुमार हैं. दोनों ही एक बेहतरीन शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और खुश भी नजर आते हैं. लेकिन करीना कपूर से शादी के पहले सैफ अली खान को अपनी फर्स्ट मैरिज में काफी कुछ बुरे अनुभव भी झेलने पड़े थे. दरअसल सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. दोनों ने साल 1991 में शादी की थी और 13 साल के शादीशुदा जीवन के बाद साल 2004 में दोनों अलग हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक इंटरव्यू के दौरान सैफ और अमृता दोनों ने अपने शादीशुदा जीवन की मुश्किलों और बुरे दौर के बारे में खुलकर बात की थी. सिमी ग्रेवाल के शो पर दोनों एक साथ नजर आए थे. यहां अमृता सिंह ने माना था कि वो सैफ के दूसरी एक्ट्रेसेज के साथ काम करने को लेकर इनसिक्योर फील करती थीं.
शो के दौरान अमृता ने कहा था कि एक बार वो सैफ को फ्राइंग पैन सिर में मार देना चाहती थीं. इस बात पर सैफ अली खान ने मुस्कुराते हुए बोला था कि आपने ऐसा किया भी है. दरअसल दोनों की शादी एक बेहद बुरे दौर के बाद दुखद मोड़ पर खत्म हुई थी.
वहीं एक दूसरे इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपनी शादी और तलाक को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान सैफ अली खान ने कहा था कि मेरे करियर के बुरे दौर में मैंने बेहद ताने और अपमान इस शादी के अंदर झेला था. मैं भी चाहता था कि कोई मेरी कद्र करे, मेरी वैल्यू समझे.
सैफ अली खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने तलाक के वक्त पांच करोड़ रुपये का मुआवजा दिया था. साथ ही हर महीने एक लाख रुपये का भत्ता अपने परिवार के लिए दे रहे हैं. दरअसल शादी के बाद से अमृता अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश करती आ रही हैं.
सैफ अली खान ने अपने बच्चों को लेकर कहा था कि फिल्मों, एड शूट्स, स्टेज शो से जितना भी पैसा मैं कमाता हूं, उसकी एक एक पाई सिर्फ मेरे बच्चों के लिए ही है. उन्हें मुझसे दूर कर दिया गया लेकिन मैं हमेशा उनके साथ हूं.
इस दौरान भावुक होते हुए सैफ ने कहा था कि भले ही मुझे शर्म से मर जाने दो, लेकिन मुझे उस चीज के लिए लगातार गिल्ट फील मत करवाओ कि मैंने एक असंभव रिश्ते से बाहर निकलने की हिम्मत की, वो भी सिर्फ थोड़ी शांति पाने के लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -