हिट एंड रन की वो काली रात! जब सलमान ने बताया था क्या हुआ था उस वक्त, मासूमों पर कैसे चढ़ी थी कार
सलमान खान से जुड़ा हिट एंड रन केस अब बंद हो चुका है. साल 2015 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में भाईजान को ये कहते हुए बरी कर दिया कि जो सबूत पेश किए गए हैं वो पर्याप्त नहीं हैं. उन सबूतों के आधार पर सलमान के सज़ा नहीं दी जा सकती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभाईजान का ये केस भले ही अब खत्म हो गया हो, लेकिन इसे लेकर सालों तक जमकर विवाद हुआ था.इस बारे में एक्टर ने आप की अदालत में कई साल पहले खुलकर बात भी की थी और बताया था कि उस रात क्या हुआ था.
सलमान ने बताया था, 'मुझे आज तक उस बात बहुत अफसोस है. जब मैं घर जाता हूं तो वो राइट टर्न आता ही आता है और जब मैं उस टर्न से मुड़ता हूं तो याद आता है कि मेरी गाड़ी से ये हुआ था.मैं उस गाड़ी में मौजूद था.'
'आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि जब मैं उस रास्ते से जाता हूं तो क्या महसूस करता हूं. ये सबसे बुरी फीलिंग है.हमारे ड्राइवर गाड़ी चला रहे थे मैं और कमाल पीछे बैठे थे और हमारे साथ पुलिस की सिक्योरिटी वाला था.'
'जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक मारा हमारी गाड़ी स्किड हो गई क्योंकि वहां बजरी पड़ी थी. लोग कहते हैं गाड़ी 180-200 की स्पीड पर थी. आप देखिएगा वो जो जगह है वहां गाड़ी तेज़ चल ही नहीं सकती थी. आप शूमाकर (Michael Schumacher) को भी गाड़ी दे देंगे वो भी वहां इतनी फास्ट नहीं चला पाएगा.लेकिन ये न्यूज काफी बड़ी हो गई कि सलमान खान का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था.हम अब भी केस लड़ रहे हैं.'
'लेकिन ये न्यूज काफी बड़ी हो गई कि सलमान खान का ड्राइवर गाड़ी चला रहा था.हम अब भी केस लड़ रहे हैं. कोर्ट में लड़ेंगे जीत जाएंगे या जो भी फैसला आएगा..'. आपको बता दें कि सलमान का ये वीडियो काफी पुराना है उस वक्त कोर्ट में केस चल रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -