एक्सप्लोरर
कागज समझकर फूंक डाले थे पापा के पैसे, फिर सलीम खान ने जो किया वो आज तक नहीं भूल पाए सलमान खान
Salman Khan Kissa: सलमान खान की लड़ाई, लव और ब्रेकअप के तो आपने अभी तक कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको उनके बचपन का एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं.
![Salman Khan Kissa: सलमान खान की लड़ाई, लव और ब्रेकअप के तो आपने अभी तक कई किस्से सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको उनके बचपन का एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/9704ef8775e62b40b14e71fbd160bdb61728230626899276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान ना सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में पहली कतार में शामिल हैं बल्कि लाखों करोड़ों फैन्स के साथ भाईजान सबके चहेते हैं. सलमान खान को फैमिली मैन कहा जाता है. खान फैमिली की एकजुटता की तस्वीरें वक्त वक्त पर सामने आती रहती हैं. एक बड़ा परिवार जिसमें भरपूर प्यार है. सलमान खान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं और दोनों ही शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन बचपन में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था जिसके बाद सलीम खान ने उन्हें जीवन भर याद रहने वाली सीख दी थी.
1/7
![एक बार सलमान खान ने बचपन में पिता सलीम खान के पैसों में सचमुच आग लगा दी थी. सलमान ने पिता की पूरी सैलरी ही फूंक डाली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/a023dcd1dd2e300c6d76f8f6f63cada5cfb2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक बार सलमान खान ने बचपन में पिता सलीम खान के पैसों में सचमुच आग लगा दी थी. सलमान ने पिता की पूरी सैलरी ही फूंक डाली थी.
2/7
![इसके बाद सलीम खान ने सलमान खान की जोरदार क्लास भी लगाई थी. एक किताब में इस पूरे किस्से का जिक्र है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/ecdd0ab523059c21530368e8cf4e998b2a377.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद सलीम खान ने सलमान खान की जोरदार क्लास भी लगाई थी. एक किताब में इस पूरे किस्से का जिक्र है.
3/7
![संजुक्ता नंदी की किताब खानटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड में ट्रायो में इस घटना का जिक्र किया गया है. उस वक्त खान फैमिली इंदौर में रहती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/07ba3fcc035180d560a2faa01d17d93d704de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजुक्ता नंदी की किताब खानटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड में ट्रायो में इस घटना का जिक्र किया गया है. उस वक्त खान फैमिली इंदौर में रहती थी.
4/7
![ऐसे में जब दिवाली आई तो सलमान भी अपने दोस्तों के साथ त्योहार मना रहे थे. इस दौरान उनके पास कागज खत्म हो गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/03b8a1cfded969c9b4eba556358541b80a5a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में जब दिवाली आई तो सलमान भी अपने दोस्तों के साथ त्योहार मना रहे थे. इस दौरान उनके पास कागज खत्म हो गए थे.
5/7
![इसके बाद सलमान घर के अंदर कागज ढूंढते हुए आए और टेबल पर पड़े पैसों को ही कागज समझकर उठा ले गए. सलमान ने सारे नोटों को एक एक कर फूंक डाला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/8c4446490769c9dc5ed2a2b88a32e640e5dab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद सलमान घर के अंदर कागज ढूंढते हुए आए और टेबल पर पड़े पैसों को ही कागज समझकर उठा ले गए. सलमान ने सारे नोटों को एक एक कर फूंक डाला.
6/7
![उस दौर में सलीम खान की सैलरी करीब 750 रुपये थी और सलमान ने पूरी सैलरी ही दिवाली के जश्न में कागज समझकर जला डाली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/826e0df822c9c7a4146491a451260414e7ee8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस दौर में सलीम खान की सैलरी करीब 750 रुपये थी और सलमान ने पूरी सैलरी ही दिवाली के जश्न में कागज समझकर जला डाली थी.
7/7
![इस किस्से को लेकर सलमान खान भी जिक्र कर चुके हैं. सलीम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने सलमान को डांटा फटकारा नहीं बल्कि अपने पास बिठाकर प्यार से समझाया और पैसे की असली वैल्यू और कद्र की सीख दी. इस सीख का असर सलमान पर आजतक है और वो अपना जेबखर्च अभी भी अपने पैरेंट्स से ही लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/c50cfd20f8846b6fa17ec2cdfc9769bfae4cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस किस्से को लेकर सलमान खान भी जिक्र कर चुके हैं. सलीम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने सलमान को डांटा फटकारा नहीं बल्कि अपने पास बिठाकर प्यार से समझाया और पैसे की असली वैल्यू और कद्र की सीख दी. इस सीख का असर सलमान पर आजतक है और वो अपना जेबखर्च अभी भी अपने पैरेंट्स से ही लेते हैं.
Published at : 06 Oct 2024 10:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)