कागज समझकर फूंक डाले थे पापा के पैसे, फिर सलीम खान ने जो किया वो आज तक नहीं भूल पाए सलमान खान
एक बार सलमान खान ने बचपन में पिता सलीम खान के पैसों में सचमुच आग लगा दी थी. सलमान ने पिता की पूरी सैलरी ही फूंक डाली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद सलीम खान ने सलमान खान की जोरदार क्लास भी लगाई थी. एक किताब में इस पूरे किस्से का जिक्र है.
संजुक्ता नंदी की किताब खानटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड में ट्रायो में इस घटना का जिक्र किया गया है. उस वक्त खान फैमिली इंदौर में रहती थी.
ऐसे में जब दिवाली आई तो सलमान भी अपने दोस्तों के साथ त्योहार मना रहे थे. इस दौरान उनके पास कागज खत्म हो गए थे.
इसके बाद सलमान घर के अंदर कागज ढूंढते हुए आए और टेबल पर पड़े पैसों को ही कागज समझकर उठा ले गए. सलमान ने सारे नोटों को एक एक कर फूंक डाला.
उस दौर में सलीम खान की सैलरी करीब 750 रुपये थी और सलमान ने पूरी सैलरी ही दिवाली के जश्न में कागज समझकर जला डाली थी.
इस किस्से को लेकर सलमान खान भी जिक्र कर चुके हैं. सलीम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने सलमान को डांटा फटकारा नहीं बल्कि अपने पास बिठाकर प्यार से समझाया और पैसे की असली वैल्यू और कद्र की सीख दी. इस सीख का असर सलमान पर आजतक है और वो अपना जेबखर्च अभी भी अपने पैरेंट्स से ही लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -