एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब चाकू लेकर पद्मिनी कोल्हपुरे के पीछे भागे थे संजय दत्त, फिर पिता सुनील दत्त ने किया ये काम
Sanjay Dutt Kissa: संजय दत्त की जिंदगी बहुत सारे उतार-चढ़ावों से घिरी रही है. ऐसे में आज आपको उनकी जिंदगी का वो दिलचस्प किस्सा बताते हैं जब वो एक फिल्म एक्ट्रेस के पीछे तेजधार चाकू लेकर दौड़ पड़े थे.
![Sanjay Dutt Kissa: संजय दत्त की जिंदगी बहुत सारे उतार-चढ़ावों से घिरी रही है. ऐसे में आज आपको उनकी जिंदगी का वो दिलचस्प किस्सा बताते हैं जब वो एक फिल्म एक्ट्रेस के पीछे तेजधार चाकू लेकर दौड़ पड़े थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/215357ac0fa3ba5aaf2e7481334d5c561692206121009276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए क्यों पद्मिनी कोल्हापूरे के पीछे चाकू लेर भागे थे संजय दत्त
1/6
![दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की. जिनके साथ संजय दत्त ने विधाता, कुर्बानी रंग लाएगी, दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसी दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि संजय एक्ट्रेस के पीछे चाकू लेकर भागे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/2c0c1d4feecb5181db635b100ce23f9e9b4d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की. जिनके साथ संजय दत्त ने विधाता, कुर्बानी रंग लाएगी, दो दिलों की दास्तां जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसी दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि संजय एक्ट्रेस के पीछे चाकू लेकर भागे थे.
2/6
![संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरे से जुड़ा ये किस्सा फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी के वक्त का ही है. दरअसल इस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी साथ ही कई बड़े सेलिब्रिटी भी वहां मौजूद थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/aed5ff309e9668e11c956979bc45a06eef577.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त और पद्मिनी कोल्हापुरे से जुड़ा ये किस्सा फिल्म विधाता की लॉन्च पार्टी के वक्त का ही है. दरअसल इस पार्टी में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी साथ ही कई बड़े सेलिब्रिटी भी वहां मौजूद थे.
3/6
![लेकिन पार्टी शुरू होने के काफी देर बाद तक संजय दत्त नहीं पहुंचे. सब लोग संजय दत्त यानि फिल्म के हीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई घंटों के इंतजार के बाद संजय दत्त पार्टी में पहुंचे लेकिन वो उस वक्त शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही संजय पार्टी में पहुंचे पूरा माहौल ही बदल गया. पार्टी में लोगों के चेहरों पर तनाव साफ दिखाई देने लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/efc7da8df082905ed77570509e96f33c7ad71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन पार्टी शुरू होने के काफी देर बाद तक संजय दत्त नहीं पहुंचे. सब लोग संजय दत्त यानि फिल्म के हीरो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कई घंटों के इंतजार के बाद संजय दत्त पार्टी में पहुंचे लेकिन वो उस वक्त शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही संजय पार्टी में पहुंचे पूरा माहौल ही बदल गया. पार्टी में लोगों के चेहरों पर तनाव साफ दिखाई देने लगा था.
4/6
![इसी बीच संजय दत्त के हाथ में पार्टी में कहीं से चाकू आ गया. वो चाकू लेकर पद्मिनी कोल्हापुरे के पास पहुंच गए. संजय को हाथ में चाकू लिए देखकर पद्मिनी बेहद डर गई और बहुत जोर से चिल्लाने लगीं. पद्मिनी डरकर वहां से भागने लगीं तो संजय दत्त भी उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े. इसके बाद पूरी पार्टी में अफरातफरी का माहौल हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd98d5cc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी बीच संजय दत्त के हाथ में पार्टी में कहीं से चाकू आ गया. वो चाकू लेकर पद्मिनी कोल्हापुरे के पास पहुंच गए. संजय को हाथ में चाकू लिए देखकर पद्मिनी बेहद डर गई और बहुत जोर से चिल्लाने लगीं. पद्मिनी डरकर वहां से भागने लगीं तो संजय दत्त भी उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े. इसके बाद पूरी पार्टी में अफरातफरी का माहौल हो गया.
5/6
![अगले दिन के अखबारों में ये खबर बड़ी सुर्खी बनी. बात संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के पास पहुंची तो वो बेहद गुस्सा हुए. उन्हें लगा कि अब संजय को सुधारने का वक्त आ गया है. उन्होंने संजय दत्त को बुलाया और बहुत डांट फटकार लगाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/39d2b589267b2eea7cdc7b95a6cd5b10de3d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगले दिन के अखबारों में ये खबर बड़ी सुर्खी बनी. बात संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के पास पहुंची तो वो बेहद गुस्सा हुए. उन्हें लगा कि अब संजय को सुधारने का वक्त आ गया है. उन्होंने संजय दत्त को बुलाया और बहुत डांट फटकार लगाई.
6/6
![इसके बाद अगले ही दिन सुनील दत्त ने संजय दत्त को रिहैब सेंटर भेजने का फैसला किया. संजय दत्त को अमेरिका के एक रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया और जब वो ठीक हो गए तभी वापस लौटे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/8053ea7f21e7e63cabec3d18b183c8e205597.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद अगले ही दिन सुनील दत्त ने संजय दत्त को रिहैब सेंटर भेजने का फैसला किया. संजय दत्त को अमेरिका के एक रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया और जब वो ठीक हो गए तभी वापस लौटे.
Published at : 16 Aug 2023 11:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)