एक्सप्लोरर
दो दिन तक घर में ड्रग्स का नशा कर सोता रहा था ये सुपस्टार, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग
Sanjay Dutt Kissa: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नशा और ड्रग्स की कहानियों को पर्दे पर उतारा गया. लेकिन आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं. उसकी रियल लाइफ के कई साल इस नशे ने बर्बाद कर दिए थे.
![Sanjay Dutt Kissa: बॉलीवुड की कई फिल्मों में नशा और ड्रग्स की कहानियों को पर्दे पर उतारा गया. लेकिन आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं. उसकी रियल लाइफ के कई साल इस नशे ने बर्बाद कर दिए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/a14743a40bd88b12be608fd66df78a551717317747687276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के खलनायक यानि संजय दत्त की. जिन्होंने फिल्म ‘रॉकी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा दौर आया. जब वो ड्रग्स लेने लगे और उनका करियर डूबने लगा. इस नशे ने एक्टर के कई साल बर्बाद कर दिए. आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताएंगे.
1/6
![ये किस्सा उस दौरान का है, जब संजय दत्त बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे वो एक्टिंग से दूर होकर ड्रग्स का नशा करने लगे. इस नशे ने ना सिर्फ एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाला बल्कि पर्सनल लाइफ में भी कई मुसीबतें खड़ी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/37c3cf61a4b6ea074b888310a8b488d2862ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये किस्सा उस दौरान का है, जब संजय दत्त बॉलीवुड में अपने पैर जमा रहे थे. लेकिन धीरे-धीरे वो एक्टिंग से दूर होकर ड्रग्स का नशा करने लगे. इस नशे ने ना सिर्फ एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ पर असर डाला बल्कि पर्सनल लाइफ में भी कई मुसीबतें खड़ी की थी.
2/6
![एक्टर के इस डार्क फेज का जिक्र उनकी लाइफ पर बनी फिल्म ‘संजू’ में भी किया गया है. वहीं जब एक बार संजय दत्त सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे. तो उन्होंने भी ड्रग्स से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/6ae0b2eb3ac87306e0d8d56942bd8bdaf9950.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर के इस डार्क फेज का जिक्र उनकी लाइफ पर बनी फिल्म ‘संजू’ में भी किया गया है. वहीं जब एक बार संजय दत्त सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में पहुंचे थे. तो उन्होंने भी ड्रग्स से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था.
3/6
![संजय दत्त ने बताया था कि, एक दिन मैं फुल नशा करके घर आया और फिर सो गया. जब मेरी नींद खुली तो सुबह के 7-8 बजे थे. इसके बाद मैंने घर के एक नौकर को बुलाया और उसे खाना देने के लिए कहा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/aa065df6449fa51d2999ba04d2f1518c22616.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त ने बताया था कि, एक दिन मैं फुल नशा करके घर आया और फिर सो गया. जब मेरी नींद खुली तो सुबह के 7-8 बजे थे. इसके बाद मैंने घर के एक नौकर को बुलाया और उसे खाना देने के लिए कहा.
4/6
![संजय ने आगे कहा कि, वो नौकर हमारे घर में बहुत सालों से काम करता था. जब मैंने उससे खाना मांगा तो मुझे देखकर दोर-जोर से रोने लगा. जब मैंने पूछा क्यों रो रहे हो तो उसने कहा, दो दिन से आप सो रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/cef3ba512e5eade8759b090dbe296fc71ea0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय ने आगे कहा कि, वो नौकर हमारे घर में बहुत सालों से काम करता था. जब मैंने उससे खाना मांगा तो मुझे देखकर दोर-जोर से रोने लगा. जब मैंने पूछा क्यों रो रहे हो तो उसने कहा, दो दिन से आप सो रहे थे.
5/6
![फिर नौकर की बात सुनकर संजय दत्त हैरान रह गए थे. इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो अब कभी ड्रग्स का नशा नहीं करेंगे. बता दें कि संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से जबरदस्त कमबैक किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/09b65dda5487cc8cda0a1d6e9e87f70eaf923.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर नौकर की बात सुनकर संजय दत्त हैरान रह गए थे. इसके बाद उन्होंने फैसला कर लिया कि वो अब कभी ड्रग्स का नशा नहीं करेंगे. बता दें कि संजय ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से जबरदस्त कमबैक किया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
6/6
![वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करते हुए देखा गया था. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/337463981c6591a4659cf59b80c76defa8561.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो करते हुए देखा गया था. बहुत जल्द वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.
Published at : 02 Jun 2024 02:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion