‘ये बहुत अपमानजनक था’, किस हसीना संग नाम जुड़ने पर बुरी तरह भड़के थे शाहरुख खान ?
दरअसल फिल्म ‘डॉन’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख और प्रियंका काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. दोनों ना सिर्फ एक दूसरे के साथ कई मौकों पर देखे जा चुके थे बल्कि पार्टीज में भी साथ दिख जाते थे. इसके बाद इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने इन खबरों के बाद सीधे प्रियंका चोपड़ा को शाहरुख से दूर रहने की चेतावनी दे डाली थी. हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने खुलकर ये पूरा मामला बताया था.
बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा था कि, ‘प्रियंका मेरी अच्छी दोस्त हैं, ये लड़की मेरे दिल के करीब है लेकिन जब मैं ये सब बातें सुनता हूं तो बुरा लगता है.’
एक्टर ने आगे कहा था कि, ‘मैं नहीं समझ पा रहा आखिर क्यों एक लड़की को सम्मान नहीं दिया जा रहा है, जैसे मैं सभी औरतों को सम्मान देता हूं.’
शाहरुख ने इस इंटरव्यू के दौरान माफी भी मांगी थी. शाहरुख ने कहा कि, ‘मैं इस मामले में उनसे माफी मांगना चाहता हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कुछ गलत किया है बल्कि इसलिए कि मुझे उनके लिए ये सब बातें बहुत अपमानजनक लगीं.’
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान ने ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में साथ काम किया था. दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड में काम कर रही हैं. वहीं शाहरुख खान आखिरी बार ‘डंकी’ में नजर आए थे. बहुत जल्द वो ‘किंग’ में दिखाई देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -