जब शाहरुख खान से 16 साल तक सनी देओल ने नहीं की थी बात, जानिए ‘डर’ फिल्म में एक्टर के साथ ऐसा क्या हुआ था ?
बॉलीवुड में एक ऐसी भी फिल्म बनी थी. जिसमें एक ऐसे विलेन का जिक्र किया गया है जिसकी परछाई में हीरो का किरदार भी छिप जाए. हम बात कर रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘डर’ की. जिसमें शाहरुख खान ने ऐसा नेगेटिव रोल निभाया था जिसमें सनी देओल का किरदार भी दब गया था. इसकी वजह से एक्टर काफी अपसेट भी हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद सनी देओल ने ना सिर्फ यश चोपड़ा से कहा था कि उनको धोखा दिया गया है बल्कि करीब 16 साल से उन्होंने शाहरुख खान से बात तक भी नहीं की. इन दिनों दोनों स्टार्स का ये कोल्ड वॉर बॉलीवुड टाउन में काफी चर्चा में रहा था.
वहीं इंडिया टीवी को दिए अपने पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने इसे लेकर बात भी की थी. सनी देओल ने कहा था कि इस फिल्म को लेकर मेरी एक ही दिक्कत थी कि मुझे बताया ही नहीं गया था कि फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन को अहमियत दी जानी थी. मैं हमेशा खुले दिल से काम करता हूं और सामने वाले पर भरोसा भी करता हूं.
सनी देओल ने कहा था कि मैं भरोसे के साथ काम करने में विश्वास रखता हूं. लेकिन बहुत से ऐसे एक्टर्स और स्टार्स हैं जो ऐसा नहीं करते. शायद यही तरीका है जिसके जरिए वो स्टारडम हासिल करना चाहते हैं. वहीं सनी देओल ने कहा था कि मैं कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करुंगा. वो जुबान के पक्के इंसान नहीं हैं. मेरे उनके साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा है. मैंने उनपर भरोसा किया और उन्होंने मुझे धोखा दिया.
वहीं शाहरुख खान से 16 साल तक बात नहीं करने के सवाल पर सनी देओल ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता. पर मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं होता. ऐसे में हम कभी मिले भी नहीं तो बात करने की बात ही नहीं उठती.
बता दें कि सनी देओल अब बहुत जल्द फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाले हैं. जिसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -