इस हसीना संग अफेयर की बात सुन भड़क उठा थे सनी देओल, खुलेआम दे डाली थी सबको धमकी
दरअसल ये वाक्या उस दौरान का है. जब सनी देओल ने फिल्म ‘बेताब’ से इंडस्ट्री पर धाक जमा ली थी. इस फिल्म में अपने बेहतरीन काम से उन्होंने ये साबित कर दिया था कि उन्होंने एक्टिंग के गुर अपने पिता धर्मेंद्र से सीखे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमृता सिंह ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री इतनी कमाल की थी कि हर कोई इस जोड़ी का दीवाना बन बैठा था.
ऐसे में बी-टाउन के गलियारों में ये खबरें उड़ने लगी कि सनी देओल और अमृता सिंह का अफेयर चल रहा है. इन बातों से एक बार सनी काफी ज्यादा परेशान हो गए और उन्होंने ऐसी खबरें फैलाने वालों को खुलेआम धमकी दे डाली थी.
जब सनी अपनी दूसरी फिल्म ‘जोशीले’ की शूटिंग कर रहे थे. तो उन्होंने फिल्म के सेट पर ही एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने अमृता संग अफेयर पर खुलकर बात की थी.
एक्टर ने कहा था कि ‘लोग मेरे बारे में ऐसे ही उटपटांग लिखते हैं. जिन्हें पढ़कर कभी कभी मेरा करता है कि उन्हें पकड़-पकड़ कर मारू.’ जिसके बाद सभी को यकीन हो गया कि दोनों की अफेयर की खबरें महज अफवाह है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एक्टर को आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ में देखा गया था.
इस फिल्म में एक बार फिर वो अमीषा पटेल संग इश्क लड़ाते नजर आए थे. दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का खूब दिल जीता. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोडों का बिजनेस किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -