Ponniyin Selvan से Aishwarya Rai को रिप्लेस करना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, Mani Ratnam ने अपने जवाब से कर दी थी बोलती बंद
पोन्नियन सेलवन में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नंदिनी का किरदार निभाया और दर्शकों को उनका ये रोल खूब पसंद आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म की पूरी कहानी नंदिनी यानी की ऐश्वर्या राय के किरदार के बदले की कहानी के ही इर्द-गिर्द घूमती है.
लेकिन इसी फिल्म में नजर आईं एक और सुपरस्टार एक्ट्रेस इस फिल्म में उन्हें रिप्लेस करना चाहती थी.
एक्ट्रेस तृषा ने हाल ही में बताया कि वो पोन्नियन सेलवन में कुंदवई के बजाय नंदिनी की भूमिका निभाना चाहती थी और उन्होंने इसे लेकर मणिरत्नम से बात भी की थी.
न्यूज 18 से बातचीत में तृषा ने कहा, 'मैं निजी तौर पर भी नंदिनी से प्यार करती हूं. मुझे उसका किरदार निभाना अच्छा लगता. यहां तक कि मैंने मणि (रत्नम) सर को भी बताया, पहले दिन जब मैं उनके ऑफिस गई, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, यह पहली चीज है जिस पर हमने पहले ही साइन कर लिया है और यह हो गया है, केवल ऐश्वर्या ही ये कर सकती हैं.'
इतना ही नहीं तृषा ये भी बताया कि मणिरत्नम नहीं चाहते थे कि वो ऑफ स्क्रीन भी ऐश्वर्या से दोस्ती करें, क्योंकि राजकुमारी कुंदवई और रानी नंदिनी दोनों हैं कहानी में एक दूसरे के दुश्मन हैं.
बता दें कि मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिक्शन पोन्नियिन सेलवन 2 का दूसरा भाग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है, जबकि पहला भाग सितंबर 2022 में रिलीज किया गया था.
फिल्म में नंदिनी के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. इसमें ऐश्वर्या की एक्टिंग और मेकर्स के विजन दोनों को वाहवाही मिल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -