Kissa: अनुष्का शर्मा को वो रूप जिसे देख कांप उठे थे पति विराट कोहली, बोले - ‘मैं यकीन नहीं कर पाया’
अब अगर आप सोच रहे हैं कि दोनों की पर्सनल लाइफ में कुछ गड़बड़ रही थी. तो नहीं हम बता दें कि ये दोनों की रियल नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा की रील लाइफ से जुड़ा एक किस्सा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल ये वाक्या तब का है. जब अनुष्का शर्मा की हॉरर-ड्रामा फिल्म ‘परी’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के बाद हमेशा पत्नी की तारीफ करते हुए नजर आने विराट ने कुछ ऐसा कह दिया था कि किसी को भी यकीन नहीं हुआ था.
विराट कोहली ने ‘परी’ देखने के बाद एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘पिछली रात परी देखी..जिसे देखकर मैं सच में बहुत ज्यादा डर गया था और मुझे यकीन नहीं हो रहा अनुष्का ये भी कर सकती हैं.”
विराट ने आगे लिखा था कि, ये मेरी बीवी का अबतक का सबसे अच्छा काम है..मैं काफी डर गया हूँ...”
फिल्म ‘परी’ में अनुष्का शर्मा ने एक भूतनी का किरदार निभाया था. जिसमें उन्होंने ऐसा जान डाली थी कि हर कोई पर्दे पर एक्ट्रेस को देख कांप उठा था.
एक तरफ जहां इंडिया में अनुष्का की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. वहीं पाकिस्तान ने इसे ये कहकर बैन कर दिया था कि इसमें काला जादू, गैर इस्लामिक-मूल्यों और मुस्लिम विरोधी भावनाओं को दर्शाया गया है.
बताते चलें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब दोनों बच्चों वामिका और अकाय कोहली के पेरेंट्स बन चुके हैं. वामिका जहां तीन साल की हो गई हैं. वहीं अकाय का जन्म इसी साल फरवरी में हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -