एक्सप्लोरर
जानें कौन हैं Alicia Kaur? सिद्धार्थ मल्होत्रा संग क्लोज होने पर हुई थीं ट्रोल, कियारा से मांगनी पड़ी थी माफी
हाल ही में एक फैशन शो के दौरान एक मॉडल बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फ्लर्ट करती नजर आई थीं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एक फैशन शो के स्टेज पर एक मॉडल के सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कोजी होने की वीडियो हाल ही में खूब वायरल हुई थी. इस मॉडल को काफी ट्रोल भी किया गया. वहीं बाद में मॉडल ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी कियारा आडवाणी के लिए सॉरी कियारा का हैशटैग भी यूज किया था. चलिए जानते हैं ये मॉडल आखिर है कौन?
1/10

हाल ही में दिल्ली में शांतनु और निखिल के लिए रैंप वॉक करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी का ध्यान खींचा. इस दौरान एक्टर ने अपनी वॉक के लिए खूब सुर्खी बटोरी.
2/10

वहीं इस फैशन शो के दौरान एक मॉडल के सिद्धार्थ मल्होत्रा संग कोजी होना भी इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
3/10

रनवे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को मॉडल को अपने पास पकड़कर उसके साथ इंटेंस पोज देते देखा गया. ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मॉडल कौन है?
4/10

बता दें कि सिद्धार्थ संग फैशन शो के स्टेज पर फ्लर्ट करने वाली मॉडल का नाम एलिसिया कौर है. एलिसिया करीब 10 साल से मॉडलिंग कर रही हैं. वह ऑस्ट्रेलिया से हैं लेकिन फिलहाल मुंबई में रह रही हैं.
5/10

जब वह केवल तीन साल की थीं तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने एले इंडिया को दिए एक इंटरव्य के दौरान बताया था, “मैंने अपनी पहली मॉडलिंग जॉब तब की थी जब मैं 3 साल की थी, और मुझे मॉडल बनने की एडिक्शन लग गई थी. मैंने बचपन से ही मॉडलिंग और अभिनय में हाथ आजमाया लेकिन मैं इतना सफल नहीं रही."
6/10

एलिसिया ने आगे कहा था, “ मुझे मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया (जहां मैं हूं) में एजेंसियों द्वारा कम से कम 45 बार रिजेक्ट किया गया था. फाइनली, 19 साल की उम्र में मैंने एक रेप्यूटेड एजेंसी के साथ कॉन्ट्रेक्ट कर लिया, लेकिन एक बार साइन हो जाने के बाद भी यह आसान नहीं था, मुझे अभी भी खुद का खर्च चलाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ी और पार्टटाइम काम करना पड़ता था. ”
7/10

एलिसिया ने आगे कहा था, “ चाइल्ड मॉडलिंग और एक्टिंग में काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. फाइनली वह 23 साल की उम्र में भारत आ गई थीं और यहां उन्हें मंजिल मिल गई."
8/10

एलिसिया ने कहा था, “ मैंने सर्च जारी रखी थी और फिर 23 साल की उम्र में मुझे चीन और यूरोप जैसे डेस्टिनेशन के बाद भारत मिला और मैं बहुत ग्रेटिट्यूड हूं भारत अब मेरा होम है और मुझे यहां काम करना और यहां की लाइफस्टाइल काफी पसंद है.”
9/10

एलिसिया के इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर इंडिया 2023'
10/10

फिलहाल एलिसिया कौर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंप वॉक करने के बाद वायरल हो गईं हैं. वायरल वीडियो में, जैसे ही मॉडल सिद्धार्थ के पास जाती हैं तो वे उनका कॉलर खींच लेती हैं. इस दौरान रैंप पर पोज़ देते समय सिद्धार्थ और मॉडल दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज नजर आते हैं. सिद्धार्थ इस दौरान गोल्ड एम्बेलिश्ड ब्लैक कलर के टक्सीडो में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे.वहीं बाद में कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के टाइटल में " हैशटैग सॉरी कियारा, ये हमारी जॉब है" मेंशन कर ध्यान खींचा था.
Published at : 12 Aug 2024 10:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion