कौन हैं Anjini Dhawan? 'बिन्नी एंड फैमिली' से करने जा रही बॉलीवुड डेब्यू, वरुण धवन से है करीबी रिश्ता
अंजिनि धवन ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. य़े फिल्म सितंबर महीने में रिलीज होगी. ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें तीन जनरेशन की कहानी दिखाई गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिन्नी एंड फैमिली’ में अंजिनी ने बिन्नी का लीड किरदार निभाया है. फिल्म में पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को संजय कपूर ने निर्देशित किया है और इसे एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है.
चलिए यहां जानते हैं ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से डेब्यू करने जा रही अंजिनी धवन हैं कौन?
बता दें कि अंजिनी धवन 24 साल की हैं उनका जन्म साल 2000 में हुआ था. अंजिनी का बॉलीवुड की धवन फैमिली से गहरा रिश्ता है.
दरअसल अंजिनी दिग्गत अभिनेता रहे अनिल धवन की पोती और सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं. अनिल धवन डेविड धवन के भाई हैं.वहीं सिद्धार्थ धवन वरुण धवन के चचेरे भाई हैं. इस लिहाज से अंजिनी धवन भेड़िया एक्टर की भतीजी हैं.
अंजिनी धवन एक शानदार डांसर हैं और वे अपने इंस्टाग्राम पर इसकी झलकियां भी शेयर करती रहती हैं.
अंजिनी धवन दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
बता दें कि अंजिनी धवन ने अपने दादा डेविड धवन को उनके निर्देशन में बनी कुली नंबर 1 में असिस्ट भी किया था. इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले किया था.
अंजिनी सोशल मीडिया स्टार हैं और वे अपने ग्लैमरस फोटोज भी अपने इंस्टाअकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.
अंजिनि से इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं और डेब्यू करने से पहले ही वे काफी फेमस हो चुकी हैं.
फिलहाल अंजिनी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. देखने वाली बात होगी कि क्या अंजिनी भी अपने चाचू वरुण की तरह इंडस्ट्री में पैर जमा पाएंगीं या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -