एक्सप्लोरर
कौन हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो? कैसे हुई थी इनकी शादी, जानिए दिलचस्प लव स्टोरी
AR Rahman Wife Saira: एआर रहमान का पत्नी सायरा को हिंदी की बजाय तमिल में बोलने का इशारा करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद वे काफी ट्रोल हो रहे है. चलिए यहां जानते हैं रहमान की वाइफ सायरा के बारे में.

ए आर रहमान की पत्नी हैं सायरा बानो
1/11

साल 1995 में एआर रहमान और सायरा बानो एक दूजे के हो गए थे. हालांकि कहा जाता है कि रहमान की मां को अपने बेटे के लिए सायरा की बहन मेहर पसंद थी. लेकिन म्यूजिक कंपोजर की शादी सायरा से हुई.
2/11

रहमान की पत्नी सायरा के पिता बिजनेसमैन रहे हैं. सायरा की दो बहनें भी हैं.
3/11

सायरा की बहन मेहर की शादी साउथ के फेमस एक्टर राशिन रहमान से हुई है. राशिन का मलयाली सिनेमा में बड़ा नाम है और उन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है.
4/11

बताया जाता है कि रहमान की मां को सायरा की बहन मेहर काफी भा गई थीं, हालांकि सायरा के पिता अपने बड़ी बेटी की शादी पहले करना चाहते थे. वहीं बाद में रहमान की मां ने जब सायरा से बात की तो वे उनके स्वभाव से काफी इम्प्रेस हुई और फिर सायरा को रहमान की दुल्हन बनते देर ना लगी.
5/11

एक इंटरव्यू के दौरान सायरा ने खुलासा किया था कि रहमान की दुल्हन बनने से पहले उन्होंने उनका इंटरव्यू लिया था और दो सवाल किए थे.
6/11

सायरा ने बताया था शादी से पहले रहमान से उनका पहला सवाल ये था कि क्या उन्हें अंग्रेजी में बात करने की इजाजत होगी. और दूसरा क्या वे गाड़ी ड्राइव कर सकेंगी.
7/11

सायरा के इन सवालों को मंजूरी देने के बाद रहमान और सायरा 1995 में शादी के बंधन मे बंध गए थे.
8/11

सायरा और रहमान अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं और उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं.
9/11

रहमान का बेटा आमीन सिंगर हैं जबकि बड़ी बेटी खातिजा पिता की तरह म्यूजिक कंपोजर हैं.
10/11

रहमान अपनी वाइफ सायरा के साथ काफी अच्छी बॉ़न्डिंग शेयर करते हैं.
11/11

रहमान सोशल मीडिया पर भी अपनी लविंग वाइफ सायरा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Published at : 27 Apr 2023 12:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
