एक्सप्लोरर
जानें कौन हैं जैस्मिन वालिया? जिनके हार्दिक पांड्या संग डेटिंग के फैले हैं रूमर्स, सेम पूल के साथ दोनों की तस्वीरें हो रही वायरल
Jasmin Walia: नताशा स्टेनकोविक संग हार्दिक पांड्या के तलाक को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और क्रिकेटर के एक विदेशी हसीना को डेट करने के रूमर्स फैल गए हैं. दोनों की सेम पूल के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![Jasmin Walia: नताशा स्टेनकोविक संग हार्दिक पांड्या के तलाक को अभी कुछ ही दिन हुए हैं और क्रिकेटर के एक विदेशी हसीना को डेट करने के रूमर्स फैल गए हैं. दोनों की सेम पूल के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/c776d75e6cf87128ea9c588706501be51723613755191209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 12 जुलाई 2024 को अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं कपल के डिवोर्स को एक महीना ही हुआ है और अब लग रहा है कि क्रिकेटर की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है. दरअसल हार्दिक पांड्या का नाम एक विदेशी सिंगर के साथ जुड़ रहा है. दोनों की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिनका बैकग्राउंड सेम लग राह है. हालांकि ये रूमर्स सच हैं या नहीं ये तो हार्दिक ही बता सकते हैं. लेकिन चलिए यहां जानते हैं आखिर कौन हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
1/10
![हार्दिक पांड्या के जैस्मिन वालिया को डेट करने के रूमर्स फैले हुए हैं. अफवाहें हैं कि दोनों इस वक्त ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ फोटोज के बाद हार्दिक और जैस्मिन के डेटिंग रूमर्स तेज हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/3139833511d5e6a5d88b74ccbad733b434ad9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्दिक पांड्या के जैस्मिन वालिया को डेट करने के रूमर्स फैले हुए हैं. अफवाहें हैं कि दोनों इस वक्त ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ फोटोज के बाद हार्दिक और जैस्मिन के डेटिंग रूमर्स तेज हो गए हैं.
2/10
![हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस से सेम पूल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि दोनों की त्तस्वीरें साथ में नहीं हैं बल्कि अलग-अलग हैं. बता दें कि हार्दिक ने ग्रीस में पूल साइड वेकेशन एंजॉय करने की वीडियो शेयर की थी. वहीं जैस्मिन वालिया ने भी सेम पूल से अपनी ब्लू बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट की हैं. दोनों के डेटिंग रूमर्स उस वक्त और ज्यादा तेज हो गए जब जैस्मिन ने हार्दिक की वीडियो को लाइक भी किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/f0d8a9331ca5cde942d54d018798c7280f4ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्दिक और जैस्मिन की ग्रीस से सेम पूल के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि दोनों की त्तस्वीरें साथ में नहीं हैं बल्कि अलग-अलग हैं. बता दें कि हार्दिक ने ग्रीस में पूल साइड वेकेशन एंजॉय करने की वीडियो शेयर की थी. वहीं जैस्मिन वालिया ने भी सेम पूल से अपनी ब्लू बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट की हैं. दोनों के डेटिंग रूमर्स उस वक्त और ज्यादा तेज हो गए जब जैस्मिन ने हार्दिक की वीडियो को लाइक भी किया.
3/10
![हार्दिक और जैस्मिन के डेटिंग रूमर्स इसलिए भी और ज्यादा फैल गए हैं क्योंकि हाल ही में क्रिकेटर ने जैस्मिन की कई तस्वीरों को लाइक किया है. चलिए यहां बताते हैं आखिर जैस्मिन वालिया हैं कौन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/524a99930d4cd0dea1459c1dbca2503bd4812.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्दिक और जैस्मिन के डेटिंग रूमर्स इसलिए भी और ज्यादा फैल गए हैं क्योंकि हाल ही में क्रिकेटर ने जैस्मिन की कई तस्वीरों को लाइक किया है. चलिए यहां बताते हैं आखिर जैस्मिन वालिया हैं कौन
4/10
![जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/effe32de415b14282970bb63d65584b73a97b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं. वे म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों में छाई हुई हैं.
5/10
![इंग्लैंड के एसेक्स में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मी जैस्मीन को ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज़ एसेक्स (TOWIE) में शामिल होने के बाद पहली बार पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने 2010 में शो में एक एक्स्ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली और 2012 तक वे फुल कास्ट मेंबर के तौर पर शो में शामिल हो चुकी थीं. एक फेमस रियलिटी शो में उनकी इस परफॉर्मेंस ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम दिला दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/c9e5306257f6de20d129a3f787ebc6937fc7d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंग्लैंड के एसेक्स में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मी जैस्मीन को ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज़ एसेक्स (TOWIE) में शामिल होने के बाद पहली बार पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने 2010 में शो में एक एक्स्ट्रा के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली और 2012 तक वे फुल कास्ट मेंबर के तौर पर शो में शामिल हो चुकी थीं. एक फेमस रियलिटी शो में उनकी इस परफॉर्मेंस ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम दिला दिया.
6/10
![2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर अपने सिंगिंट टैलेंट को दिखाया. उन्हें बड़ी म्यूजिकल सक्सेस 2017 में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/aa407a0832350bc89da29c0d38328c67e8b1b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2014 में, जैस्मीन ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जहां उन्होंने जैक नाइट, इंटेंस-टी और ओली ग्रीन म्यूजिक जैसे कलाकारों के साथ मिलकर अपने सिंगिंट टैलेंट को दिखाया. उन्हें बड़ी म्यूजिकल सक्सेस 2017 में "बॉम डिग्गी" की रिलीज़ के साथ मिली थी जिसमें उन्होंने ज़ैक नाइट के साथ परफॉर्म किया था. इसकी पॉपुलैरिटी तब और बढ़ गई जब 2018 में बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के लिए "बॉम डिग्गी डिग्गी" को रीमेक किया गया था.
7/10
![उन्होंने 2022 के म्यूजिक वीडियो 'नाइट्स एन फाइट्स' में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज के साथ भी काम किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था और वीडियो को इंटरनेशनल लेवल पर फेम मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/e37cfc12134d056dc9dc17e0ad0130efd17eb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने 2022 के म्यूजिक वीडियो 'नाइट्स एन फाइट्स' में बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट असीम रियाज के साथ भी काम किया था. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था और वीडियो को इंटरनेशनल लेवल पर फेम मिला था.
8/10
![6.4 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और लगभग 5.7 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के साथ, जैस्मीन एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं वे अपने शानदार म्यूजिक, ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट और सिजलिंग बिकिनी तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगाए रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/28f4cc0357ed8cba5a8f873051aa8fc31a0b5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
6.4 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और लगभग 5.7 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के साथ, जैस्मीन एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं वे अपने शानदार म्यूजिक, ग्लैमरस फैशन स्टेटमेंट और सिजलिंग बिकिनी तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगाए रहती हैं.
9/10
![जैस्मिन वालिया अपनी स्टनिंग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैंस को अपना दीवाना बनाए रखती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/10262d415dd2a282d63c626856b8057a82e8a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैस्मिन वालिया अपनी स्टनिंग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैंस को अपना दीवाना बनाए रखती हैं.
10/10
![फिलहाल जैस्मिन इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग डेटिंग के रूमर्स को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/14/91140ada1e9ff4921c16d0b2c82d8a19e115d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल जैस्मिन इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग डेटिंग के रूमर्स को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
Published at : 14 Aug 2024 11:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)