एक्सप्लोरर
Saravanan Arul: जानिए कौन हैं उर्वशी रौतेला संग रोमांस करने वाले 52 साल के सरवानन
फिल्म द लेजेंड का ट्रेलर एक महीना पहले रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म से उर्वशी रौतेला साउथ फिल्म में डेब्यू करने जा रही है और सरवानन एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं.

जानिए कौन हैं उर्वशी रौतेला संग रोमांस करने वाले 52 साल के सरवानन
1/8

साउथ की फिल्म ‘द लेजेंड’ का ट्रेलर एक महीना पहले रिलीज कर दिया गया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है और सरवानन अरुल भी अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत कर रहे हैं.
2/8

उर्वशी के साथ सरवानन अरुल को देखकर लोग ये जानने को उत्सुक हैं कि एक्ट्रेस के साथ ये नया चेहरा कौन हैं.
3/8

लेजेंड सरवानन फिल्म के हीरो हैं और एक जाने-माने बिजनेसमैन हैं. 10 जुलाई, 1970 को चेन्नई में पैदा हुए सरवानन का पूरा परिवार व्यवसायी है. सरवानन 52 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं.
4/8

सरवानन खुद ‘द न्यू लेजेंड सरवाना स्टोर्स’ के मालिक हैं, उनकी हाइट 5 फीट 4 इंच है. सरवानन पहली बार 2017 में लाइमलाइट में आए थे, जब इन्होंने अपनी बेटी को शादी में 13 करोड़ के कपड़े गिफ्ट किए थे.
5/8

‘गाजा’ तूफान के समय सरवानन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को 1 करोड़ की मदद राशि भी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरवानन की कुल संपत्ति 150-200 करोड़ है.
6/8

सरवानन ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और हंसिका मोटवानी के साथ एक टीवी ऐड में भी काम कर चुके हैं.
7/8

ट्रेलर में सरवनन जोरदार एक्शन, डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर सरवनन की फिल्म श्द लेजेंडश् का ट्रेलर 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
8/8

फिल्म में सरवानन और उर्वशी के अलावा राय लक्ष्मी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म को पांच भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा
Published at : 27 Jul 2022 10:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion