एक्सप्लोरर
111 साल इस एक्ट्रेस से अफेयर...फिर मसाबा गुप्ता से शादी और तलाक, कौन हैं इरा त्रिवेदी से पति मधु मंटेना?
मधु मंटेना...ये नाम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. क्या आप जानते हैं ये कौन हैं? और इनका नीना गुप्ता की बेटी से क्या रिश्ता है?
![मधु मंटेना...ये नाम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. क्या आप जानते हैं ये कौन हैं? और इनका नीना गुप्ता की बेटी से क्या रिश्ता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/2117948fafb022a490b6e5557fbc76671686656276460357_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
who is Madhu Mantena
1/8
![फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने योगा टीचर इरा त्रिवेदी से शादी कर ली है. दोनों की शादी इस वक्त काफी चर्चा में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/5d1e88919a7cba4d90de33800807832265540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने योगा टीचर इरा त्रिवेदी से शादी कर ली है. दोनों की शादी इस वक्त काफी चर्चा में हैं.
2/8
![दोनों की शादी में ऋतिक रोशन, अल्लू अर्जुन,आमिर खान, राजकुमार राव, पत्रलेखा समेत इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/5476b2fe7426f9ef6341c1e0f95941f92f83c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों की शादी में ऋतिक रोशन, अल्लू अर्जुन,आमिर खान, राजकुमार राव, पत्रलेखा समेत इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की.
3/8
![वैसे आपको बता दें कि मधु मंटेना की ये पहली शादी नहीं है. इससे पहले वो नीना गु्प्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के साथ सात फेरे ले चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/f432b3ce10917d4e4fe6ee2b59c7730eeb4c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे आपको बता दें कि मधु मंटेना की ये पहली शादी नहीं है. इससे पहले वो नीना गु्प्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के साथ सात फेरे ले चुके हैं.
4/8
![मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना का शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब 5 साल चला उसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/6e4877f4b1b11e6001a5bc9ec08b4a98c5690.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना का शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों का रिश्ता करीब 5 साल चला उसके बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.
5/8
![हालांकि मसाबा, मधु मंटेना की पहली मोहब्बत नहीं थीं.उससे पहले प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस नंदना सेन को करीब 11 साल डेट किया. दोनों ने 2002 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ब्रेकअप हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/37aa8a034aa708638b99d938da1168d74a632.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि मसाबा, मधु मंटेना की पहली मोहब्बत नहीं थीं.उससे पहले प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस नंदना सेन को करीब 11 साल डेट किया. दोनों ने 2002 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे उसके बाद ब्रेकअप हो गया.
6/8
![बात करें वर्क फ्रंट की तो मधु मंटेना गजनी, झूठा ही सही, मसान, लुटेरा, हंसी तो फंसी, क्वीन, एनएच 10 जैसे फिल्मों के प्रोड्यूसर और को प्रोड्यूसर रह चुके हैं.इसके अलावा इन्होंने तेलुगू और बंगाली फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/85c0e0bb7291068e5b60c4386872459f9d18c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें वर्क फ्रंट की तो मधु मंटेना गजनी, झूठा ही सही, मसान, लुटेरा, हंसी तो फंसी, क्वीन, एनएच 10 जैसे फिल्मों के प्रोड्यूसर और को प्रोड्यूसर रह चुके हैं.इसके अलावा इन्होंने तेलुगू और बंगाली फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.
7/8
![इरा त्रिवेदी पेशे से एक योगा टीचर और ऑथर हैं.इंस्टाग्राम पर उनके 358K फॉलोअर्स हैं.इरा योगा लव कर के एक पेज भी चलाती हैं जहां वो योगा से जुड़े वीडियो और हेल्थ टिप्स शेयर करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/617af3e8d78412696e1947c53ac0364d69bb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इरा त्रिवेदी पेशे से एक योगा टीचर और ऑथर हैं.इंस्टाग्राम पर उनके 358K फॉलोअर्स हैं.इरा योगा लव कर के एक पेज भी चलाती हैं जहां वो योगा से जुड़े वीडियो और हेल्थ टिप्स शेयर करती हैं.
8/8
![बात करें मसाबा की तो नीना गुप्ता की बेटी को भी अब दूसरा जीवनसाथी मिल गया है. मसाबा ने कुछ दिन पहले अपनी शादी की फोटोज़ शेयर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/13/9558293bcd6c23650cc5663eebb56510ef890.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें मसाबा की तो नीना गुप्ता की बेटी को भी अब दूसरा जीवनसाथी मिल गया है. मसाबा ने कुछ दिन पहले अपनी शादी की फोटोज़ शेयर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. मसाबा ने एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की है.
Published at : 13 Jun 2023 05:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)