Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PICS: कौन हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ की Vinali Bhatnagar? खूबसूरती में शहनाज-पलक को भी करती हैं फेल!
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से कई सितारों को मौका दे रहे हैं. इस फिल्म से शहनाज गिल से लेकर पलक तिवारी समेत कई सितारे अपना डेब्यू कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम तो पहले ही एक्टिंग की दुनिया में जादू चला चुके हैं, लेकिन KKBKKJ की विनाली भटनागर से ही अपनी शुरुआत कर रही हैं. ये उनकी पहली फिल्म है.
विनाली भटनागर अपनी पहली ही फिल्म से चर्चा में हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर विनाली कौन हैं, एक्टिंग से पहले क्या करती थीं?
20 अप्रैल 1996 को भोपाल में जन्मीं विनाली भटनागर के पिता बिजनेसमैन हैं और उनकी मां हाउस मेकर. विनाली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल से की है.
विनाली ने अपना ग्रेजुएशन यूके के ‘लंदन कॉलेज ऑफ फैशन’ से किया है. उन्होंने फैशन मैनेजमेंट में ही मास्टर भी किया.
फैशन की दुनिया से उनका हमेशा से लगाव रहा. 2017 में उन्होंने फेमिना मिस छत्तीसगढ़ ब्यूटी पेजेंट जीता. इसी साल वह फेमिना मिस इंडिया ईस्ट की विनर भी बनीं.
विनाली यहीं नहीं रुकी. वह फेमिना मिस इंडिया के कॉम्पटीशन में भी शामिल हुईं और ‘मिस एक्टिव एंड ब्यूटीफुल बॉडी’ टाइटल जीता.
मॉडलिंग के अलावा विनाली ने कई टीवी एड्स में भी काम किया. वह केडबरी, लोरियल डिजिटल, चेन्नई सिल्क्स, टीसीएल और रियलमी जैसे ब्रांड्स के लिए एड्स कर चुकी हैं.
विनाली ‘काफिले नूर के’ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं. वह कई एनजीओ के साथ भी जुड़ी हैं. वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के साथ जुड़ी हैं और बच्चों को आईटी कॉर्सेस में माहिर करने में मदद करती हैं.
विनाली खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. उनका ग्लैमर तो कई बार शहनाज गिल और पलक तिवारी पर भी भारी पड़ जाता है और ये हम नहीं बल्कि उनके इंस्टाग्राम फोटोज कहती हैं. इंस्टा पर उन्हें 2 लाख 74 हजार लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -